आगराः आगरा में गुरुवार देर शाम सड़क पर जन्मदिन मना रहे युवकों पर दबंग ने फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि युवती से बात करने को लेकर काफी दिनों से दोनों पक्षों में रंजिश चल रही है. इसी के चलते फायरिंग कर दी गई. फायरिंग में दो युवक घायल हुए हैं. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आगरा में रंजिश को लेकर दबंग ने सड़क पर जन्मदिन मना रहे युवकों पर फायरिंग कर दी. घटना बीते गुरुवार देर शाम थाना न्यू आगरा अंतर्गत नगला पदी इलाक़े की हैं.पीड़ित पक्ष के कृष्णा श्रीवास्तव ने बताया कि पहले आरोपी मोहित श्रीवास्तव से उसकी दोस्ती थीं. आपसी विवाद के बाद दोनों की दोस्ती रंजिश में बदल गई.
पीड़ित के मुताबिक, नगला पदी स्थित कुशवाह धर्मशाला, सिंधी हवेली के रहने वाले योगेश कुशवाह का 16 नवंबर को जन्मदिन था. उसके घर के बाहर दोस्त दीपक के साथ मिलकर सभी केक काट रहे थे. इतनी देर में वाहनों से चार युवक पहुंचे. युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर मोहित को पकड़ लिया.