आगराः जिले के बरहन थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में युवती के साथ दुष्कर्म (Rape) के आरोप में जेल गए दरोगा (Inspector) संदीप कुमार की मुश्किल बढ गई हैं. पुलिस ने घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म के मामले में दरोगा संदीप कुमार के खिलाफ शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की. पुलिस ने 19 दिन में चार्जशीट पेश की है. इसमें पीड़िता समेत 17 लोगों को गवाह बनाया गया है. इससे अब दरोगा की नौकरी पर भी तलवार लटक गई है.
Agra में रेप के आरोपी दारोगा के खिलाफ चार्जशीट पेश, ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा था
आगरा (Agra) में रेप (Rape) के आरोपी दारोगा (Inspector) के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. दारोगा को ग्रामीणों ने एक घर से दबोचकर खंभे से बांधकर पीटा था.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 7, 2023, 9:16 AM IST
कई घंटे थाने पर प्रदर्शन चला था. इस पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया. इसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी. इतना ही नहीं पीड़िता ने कोर्ट में दिए अपने बयानों में मुकदमे का समर्थन किया था. हंगामा और प्रदर्शन के साथ ही पीड़िता के परिजन की मांग पर मुकदमे की विवेचना सैंया थाना स्थानांतरित की गई थी.
जब दारोगा की हालत में सुधार हुआ तो पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था. विवेचक के कोर्ट में चार्जशीट पेश करने के चलते ही आरोपित दरोगा संदीप कुमार को शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर जिला जेल से जिला अस्पताल लेकर आया गया. जहां पर डीएनए जांच के लिए विशेषज्ञों ने सैंपल लिया. सैंपल लेने के बाद उसे पुन जेल में दाखिल किया गया. अब सैंपल विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है.
विवेचक इंस्पेक्टर समरेश सिंह ने बताया कि चार्जशीट से पहले दारोगा के खिलाफ साक्ष्य जुटाए हैं. मेडिकल के समय स्लाइड सुरक्षित रखी गई थी. मौके से कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली थीं, उन्हें भी सील किया था. पीड़िता के कपड़े भी जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे हैं. इसमें भी सबसे अहम डीएनए रिपोर्ट दारोगा के खिलाफ वैज्ञानिक साक्ष्य होगी जिसे विधि विज्ञान प्रयोगशाला से आने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि सैंया थाना के प्रभारी निरीक्षक समरेश सिंह विवेचक है. विवेचक समरेश ने 19 दिन में आरोपित दारोगा के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया है. इसमें दरोगा के खिलाफ कई साक्ष्य शामिल किए गए हैं. चार्जशीट में पीड़िता सहित 17 गवाह हैं. इसमें मोबाइल की कॉल रिकार्ड और लोकेशन भी शामिल हैं. दारोगा की घटना स्थल पर मौजूदगी के साथ ही उसे पकड़े जाने का वीडियो है. यह वीडियो भी चार्जशीट का हिस्सा है.
ये भी पढ़ेंः Watch Video: आगरा में युवती के घर में घुसे दारोगा को ग्रामीणों ने नग्न अवस्था में पकड़ा, खंभे से बांध पीटा, निलंबित
ये भी पढे़ंः Watch Video : शिक्षक को गोली मारकर छात्रों ने बनाई रील, पुलिस ने दो पर की कार्रवाई