उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में बच्ची को चप्पल से पीटने की आरोपी अधीक्षिका निलंबित, पुलिस ने किया गिरफ्तार - आगरा

आगरा के राजकीय बाल गृह(शिशु) में बच्ची को चप्पल से पीटने की आरोपी अधीक्षिका निलंबित कर दिया गया है. आरोपी अधीक्षिका के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 7:22 AM IST

Updated : Sep 14, 2023, 5:56 PM IST

कमिश्नर ने दी यह जानकारी.

आगराःशहर के राजकीय बाल गृह(शिशु) का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में अधीक्षिका पूनम पाल एक बच्ची को चप्पल से पीटते हुए नजर आ रही हैं. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. प्रशासन ने इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच की. डीएम के आदेश पर 12 सितंबर को ही अधीक्षिका को निलंबित कर दिया गया. वहीं. कमिश्नर रित माहेश्वरी के मुताबिक, आरोपी अधीक्षिका के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

आगरा में पंचकुइयां स्थित राजकीय बाल गृह(शिशु) का एक वीडियो वायरल हुआ था. 4 सितंबर के इस वायरल वीडियो में अधीक्षिका पूनम पाल बेड पर सोती एक बच्ची को बिना बात के चप्पलों से मार-मार कर अधमरा कर देती हैं. इस पर डीएम भानुचंद्र ग़ोस्वामी ने इस मामले की जांच नगर मजिस्ट्रेट और जिला प्रोबेशन अधिकारी को सौंपी थीं.

जांच में टीम को अधीक्षिका के अमानवीय व्यवहार के कई सबूत मिले थे. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने 12 सितंबर को अधीक्षिका को निलंबित कर दिया था. साथ ही जिला प्रशासन ने आरोपी राजकीय बाल गृह(शिशु) अधीक्षिका पूनम पाल सहित स्टाफ के ख़िलाफ़ थाना शाहगंज में किशोर न्याय अधिनियम(2015) की धारा 75 के तहत 13 सितंबर को मुक़दमा दर्ज कराया. कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद आरोपी अधीक्षिका को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. शाहगंज पुलिस ने पूनम पाल को गिरफ्तार कर लिया है.

दो अन्य निलंबित :पुलिस अधीक्षिका का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश करने वाली है. वीडियो वायरल करने के शक में शासन स्तर से लगातार अधिकारियों पर गाज गिर रही है. शिकायत करने वाली कर्मचारी महिलाओं से भी पुलिस पूछताछ में जुटी है. पूर्व प्रभारी अधीक्षक विकास कुमार और राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह अधीक्षक ऋषि कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है. ऊपर से लेकर निचले स्तर तक के कर्मचारियों के मोबाइल चेक किए जा रहे हैं. वीडियो वायरल करने में कौन-कौन शामिल था. इसकी पुलिस पड़ताल कर रही हैं. कयास लगाए जा रहे है कि पुलिस इस मामले में अभी ओर गिरफ्तारियां कर सकती हैं.


ये भी पढ़ेंः आगरा: बाल सुधार गृह से फरार हुए पांच बाल अपचारी

ये भी पढे़ंः आगरा में तकनीकी खरीबी से 200 की जगह 500 का नोट उगलने लगा एटीएम, पांच लाख रुपए ज्यादा निकले

Last Updated : Sep 14, 2023, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details