आगरा: जिले के फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow Expressway) पर रात में नोएडा (Noida) से वाराणसी (Varanasi) जा रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इससे बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने 34 घायल यात्रियों को बस से निकालकर सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया. दस यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया है.
बीती रात नोएडा से एक प्राइवेट बस वाराणसी के लिए 40 यात्रियों को लेकर निकली थी. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस अनियंत्रित हो गई. डिवाइडर से बस टकराकर पलट गई. बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. एक्सप्रेस वे पर गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर थाना फतेहाबाद पुलिस और यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी, सोवरन सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. 34 यात्रियों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया. उन्हें सीएचसी फतेहाबाद पहुंचाया गया. 10 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है.