घटना का खुलासा करते डीसीपी पश्चिमी जोन आगरा सोनम कुमार आगरा:थाना कागारौल क्षेत्र अंतर्गत गांव रिठौरा में सैनिक के घर हुई चोरी में उसके सगे साले के बेटे का हाथ था. साले के बेटे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है. आरोपियों के पास से लाइसेंसी पिस्टल के साथ मैगजीन, कारतूस, नगदी और गहने बरामद हुए हैं.
गौरतलब है कि 6 नवंबर को रिठौरा निवासी अमर सिंह के घर में चोरी हो गई थी. थाना कागरौल में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस को दी तहरीर में अमर सिंह ने बताया था कि चोर उनके घर से लोहे के बक्शे का ताला खोलकर असम राइफल्स में तैनात उनके बेटे ओमपाल की लाइसेंसी पिस्टल, मैगजीन, कारतूस, तीस हजार नगदी और सोने चांदी के गहने चुराकर ले गए है. इसके बाद से पुलिस की कई टीम चोरों को तलाशने में जुट गई थी.
कागारौल पुलिस क्षेत्र में बुधवार की रात में गश्त और चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रिठौरा में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर किरावली रोड़ इकराम नगर तिराहे के पास कहीं जाने की फिराक में खड़े है. सूचना पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दबिश देने पहुंच गई. मौके से पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से एक लाइसेंसी पिस्टल, दो खाली मैगजीन, 6 कारतूस, सोने-चांदी के जेवर और चौदह सौ नगदी बरामद की. पकड़े गए चोरों के नाम वरुण, निखिल और विशाल सोनी है. डीसीपी पश्चिमी जोन आगरा सोनम कुमार ने बताया कि आरोपी वरुण, अमर सिंह के बेटे ओमवीर के सगे साले का बेटा है. उसने ही रेकी करके अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. .
यह भी पढ़ें: आगरा में चोरी की कार खरीदने का आरोपी गिरफ्तार, सात लग्जरी कारें बरामद
यह भी पढ़ें: आगरा में बंद मकान से लाखों की नगदी समेत सोने-चांदी के आभूषण चोरी, लगातार चोरियों से ग्रामीणों में दहशत