उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में बारिश में पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत - आगरा की खबरें

आगरा में बारिश के दौरान पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 7:07 AM IST

आगराः शहर में तेज बारिश और हवाओं की वजह से एक पेड़ गिर गया. पेड़ के नीचे दबकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

थाना रकाबगंज के ईदगाह अंतर्गत कुतलुपुर क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक नीम का पेड़ भरभरा कर गिर गया. पेड़ की चपेट में बिजली का खंभा भी आ गया. इस दौरान वहां से गुजर रहा बाइक सवार धनौली निवासी महाराज सिंह पेड़ की चपेट में आ गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

सूचना पर थाना रकाबगंज पुलिस पहुंची. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. महाराज सिंह की मौत से घर मे कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना रकाबगंज प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पेड़ गिरने की वजह से बाइक सवार युवक उसकी चपेट में आ गया. उपचार के दौरान धनौली निवासी महाराज सिंह की मृत्यु हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया हैं. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया हैं. पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ था. पेड़ को हटवाकर यातायात फिर से शुरू करा दिया है.

ये भी पढ़ेंः आगरा में टायर फटने से लोडर पलटा, 12 घायल

ये भी पढे़ंः आगरा में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details