आगरा: ताजनगरी में बदमाशों ने घने कोहरे का फायदा लेते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. कस्बा कागारौल में बदमाशों ने एसबीआई बैंक का एटीएम मशीन ही उखाड़ कर पिकअप में लादकर चले गए. सोमवार की सुबह एटीएम मशीन गायब होने पर स्थानीय लोगों ने बैंक अधिकारी और पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गई.
एटीएम मशीन में थे 30 लाख रुपये
कागारौल थाना क्षेत्र के कस्बा कागारौल में सड़क किनारे एक एसबीआई बैंक की एटीएम लगा हुआ है. बैंक के ब्रांच मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह जानकारी मिली कि बैंक के बाहर लगा एटीएम मशीन गायब है. सूचना पर वह तत्काल पहुंच गए. उन्होंने पुलिस को बताया कि देर रात घने कोहरे के बीच अज्ञात बदमाश गाड़ी लेकर एटीएम मशीन के पास पहुंचे. यहां पूरी एटीएम मशीन को ही लेकर फरार हो गए. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. उन्होंने बताया कि एटीएम में करीब 30 लाख रुपये का कैश था.
बदमाशों की तलाश जारी
एसीपी देवेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग के मुताबिक रविवार की देर रात बदमाश कस्बा में पिकअप गाड़ी लेकर आए थे. 8 जनवरी की रात करीब 2 बजकर 45 मिनट पर बदमाश एसबीआई बैंक की शाखा पहुंचे. इसके बाद एटीएम मशीन को उखाड़ कर पिकअप वाहन में लादकर फरार हो गए. इस मामले में बैंक के बांच मैनेजर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज की सहायता से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.