उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में राजस्थान बाॅर्डर पर युवक की गोली मारकर हत्या - युवक की गोली मारकर हत्या

आगरा में राजस्थान बाॅर्डर (Youth shot dead on Rajasthan border) पर एक युवक का लहूलुहान शव खेत में पड़ा मिला. आगरा पुलिस ने राजस्थान के धौलपुर जिले की पुलिस से भी संपर्क किया है. पुलिस युवक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 9:20 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 11:03 PM IST

डीसीपी सोनम कुमार ने दी जानकारी

आगरा: यूपी और राजस्थान बाॅर्डर के खेरागढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक का शव खेत में मिलने से खलबली मच गई. युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर मौके पर सबूत जुटाए. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए आगरा पुलिस ने राजस्थान के धौलपुर जिले की पुलिस से भी संपर्क किया है.

मामला बुधवार दोपहर करीब तीन बजे का है. खेरागढ़ थाना क्षेत्र के गांव पाय सितौली और गांव लालपुर के ग्रामीणों ने गोली की आवाज सुनी थी. इसके बाद ग्रामीण खेत पर पहुंचे. इस दौरान एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार और खेरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण सिंह समेत अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि युवक खेत में लहूलुहान पड़ा था.

इसे भी पढ़े-लखीमपुर खीरी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, पहले भी हुआ था जानलेवा हमला

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि तीन युवक क्षेत्र में देखे गए थे. कुछ देर बाद गोली की आवाज सुनी तो लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. उन्हें एक युवक का लहूलुहान शव मिला. युवक चश्मा लगाए था. उसकी कमर के पास चोट के निशान है. आशंका है कि मृतक धौलपुर, राजस्थान का रहने वाला हो सकता है. इसलिए आगरा पुलिस ने धौलपुर की पुलिस से भी मृतक की शिनाख्त करने के लिए संपर्क किया है.

डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि राजस्थान बाॅर्डर पर युवक का शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. मौके पर डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट की टीम बुलाकर सबूत जुटाए हैं. युवक की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इस बारे में धौलपुर जिले की पुलिस को सूचना दी है.

यह भी पढ़े-सहारनपुर में पार्टी के बाद युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, तीन दोस्त गिरफ्तार

Last Updated : Nov 8, 2023, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details