आगराःसोशल मीडिया पर ताजनगरी एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला अपार्टमेंट के बुजुर्ग चौकीदार से अभद्रता और झाड़ू से उसकी पिटाई कर रही है. उसके साथ उसका बेटा भी मौजूद है, जो उससे गाली-गलौच कर रहा है. मां और बेटे की ये अभद्रता अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. बुजुर्ग चौकीदार के साथ मारपीट और अभद्रता की वजह अपार्टमेंट के लिफ्ट का बंद होना बताया जा रहा है. मामले को लेकर चौकीदार ने सिकंदरा थाना में मंगलवार देर शाम शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित चौकीदार जगदीश प्रसाद तिवारी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अयोध्या के हैदरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह बीते 8 साल से आगरा में रहकर सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक निजी अपार्टमेंट में चौकीदारी करता है. अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या C8 में अनिल शर्मा नाम का व्यक्ति रहता है, जो नगर निगम में कर्मचारी है. मंगलवार सुबह वह ड्यूटी पर था, तभी अनिल शर्मा की पत्नी अनीता और बेटा प्रांशु आए. दोनों ने उन पर लिफ्ट को बंद करने का आरोप लगाया. दोनों ने उसके साथ अभद्रता की. अनीता ने उनको झाड़ू से मारना शुरू कर दिया.