आगरा:ताजनगरी में दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. साथ ही उपद्रियों द्वारा कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए. वीडियो वायरल होने बाद हरकत में आई सदर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
Watch Video: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पथराव और मारपीट, 6 लोग घायल - आगरा में दो पक्षों में पथराव
आगरा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट के बाद पथराव शुरू हो गया. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के शहीद नगर में एक ही समुदाय के दो पक्ष रविवार को आमने-सामने आ गए. दोनों ओर से पहले कहासुनी और तकरार के बाद मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद जमकर पथराव हुआ. जिससे क्षेत्र में भगदड़ मच गई. मारपीट और पथराव की घटना एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि पथराव और मारपीट के बाद क्षेत्र में तनाव है. इस मारपीट और पथराव के बीच दोनों पक्षों से 6 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि किसी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया है.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. यह वीडियो सदर थाना क्षेत्र के शहीद नगर का है. वीडियों में दो पक्षों के बीच रंजिश को लेकर मारपीट और पथराव हुआ है. इसके पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से किसी ने मामला दर्ज नहीं कराया है. पुलिस ने स्वतः मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है. जांच के बाद दोनों ही पक्षों के लोगों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- पूर्व फौजी ने भतीजे की गोली मारकर की हत्या, ये थी वजह
यह भी पढ़ें- हाथरस में किसान की गोली मार कर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर!