आगरा:ताजनगरी में चश्मदीद से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पीड़ित तीन साल पहले शमसाबाद मार्ग पर दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर एवं दस्तावेज लेखक हत्याकांड में चश्मदीद है. चश्मदीद का आरोप है कि जमानत पर रिहा होने पर आरोपियों ने उससे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. उसे हत्या की धमकी दी है. आरोपियों की धमकी से उसका परिवार दशहत में है. इस बारे में पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने रविवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया.
बता दें कि 19 दिसंबर 2020 को शमसाबाद मार्ग पर दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर एवं दस्तावेज लेखक हरेश पचौरी की तीन गोलियां मारकर हत्या की गई थी. हत्याकांड सीसीटीवी में कैद हुआ था. ये सनसनीखेज मामला एक बार फिर चर्चा में है. राजेश्वर मंदिर के पास निवासी राहुल पचौरी ने पुलिस को बताया कि हरेश पचौरी उसके चाचा थे. उनकी हत्या में मुख्य साजिशकर्ता भानु प्रताप मुदगल जमानत पर बाहर है. राहुल पचौरी ने सदर थाने में हिस्ट्रीशीटर भानु प्रताप मुदगल उर्फ वीपी सहित दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित राहुल पचौरी का आरोप है कि 27 अगस्त 2023 को वो अपने चाचा के साथ कार से जा रहा था. उसके साथ मोहन प्रकाश और सुशील शर्मा भी थे.