आगरा: उत्तर प्रदेश की पुलिस आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. कभी जनता से दबंगई को लेकर तो कभी पुलिस अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना को लेकर. इसकी वजह से आए दिन लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. ताजा मामला ताजनगरी के थाना अछनेरा पुलिस का है. यहां दुर्घटना के बाद थाने में खड़े ट्रक में लदा लगभग 2 लाख रुपये का आलू सड़ने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने सोमवार को थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.
थानाध्यक्ष और चार सिपाही लाइन हाजिर
आगरा पुलिस की मनमानी और लापरवाही से नाराज पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने सोमवार को थाना अछनेरा के 4 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया. देर शाम तक दागी थानाध्यक्ष को भी लाइन हाजिर कर दिया. आरोप था कि अछनेरा थाना प्रभारी ने अधिकारियों को दरकिनार कर मनमानी की. जहां एक सड़क दुर्घटना के बाद आलू से भरा ट्रक थाना में खड़ा किया गया था. व्यापारी की गुहार पर थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने दूसरे ट्रक में आलू की पलटी नहीं करने दी. जिसके कारण 2 लाख रुपये का आलू ट्रक में सड़ गया.
व्यापारी ने आरोप लगाया
आगरा के कमलानगर निवासी आलू व्यापारी संजीव गर्ग ने मामले की शिकायत अपर पुलिस आयुक्त से की. शिकायत में अछनेरा पुलिस की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाया. जानकारी के अनुसार बीते 9 सितंबर को थाना अछनेरा क्षेत्र के अंतर्गत दक्षिणी बाईपास पर आलू से भरे ट्रक और दूध से भरे टैंकर में टक्कर हो गया था. सूचना पर पहुंची अछनेरा पुलिस ने आलू से भरे ट्रक को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया. ट्रक में भरे आलू के व्यापारी ने संजीव गर्ग ने थाना पुलिस से आलू की दूसरे ट्रक में पलटी करवाने की मांग की.