उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में सो रही वृद्धा की गला रेतकर हत्या, गांव के ही व्यक्ति पर आरोप, जांच में जुटी पुलिस - डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार

आगरा में घर में सो रही एक वृद्धा की गला रेत कर हत्या (murder of old woman) कर दी गई.मृतका के बेटे ने गांव वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
वृद्धा की गला रेत कर हत्या

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 5:44 PM IST

आगरा: जिले में एक वृद्धा की गला रेतकर हत्या कर दी गई. सुबह चाय देने गए बेटे ने मां की खून से लथपथ लाश देखी तो शोर मचाया. बेटे ने गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार का कहना हैं कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

आगरा जिले के थाना अछनेरा स्थित गांव रायभा में रविवार सुबह एक घर मे 80 वर्षीय वृद्ध महिला की खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया. बेटा जब मां को सुबह चाय देने गया तो, लाश देखकर बेटे की चीख निकल गई. वृद्धा की गला रेत कर हत्या की गई थी. मृतका विद्या देवी के बेटे बीरी सिंह ने बताया कि मां दूसरे घर में सोती थी. शनिवार रात उन्हें बिल्कुल स्वस्थ घर पर सोता छोड़ कर आए थे. रविवार की सुबह जब 6:15 बजे के करीब मां को चाय देने घर पर गया, तो चारपाई पर उनकी खून से लथपथ लाश पड़ी थी. उन्हें देख कर मेरी चीख निकल गयी. मां का गला काटा हुआ था.

मौके पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए .बेटे ने गांव में रहने वाले शख्स पर मां की हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया कि दोनों के परिवार में रंजिश चल रही थी. पुलिस को इस मामले में सूचना दे दी गई है. पुलिस इस मामले की जांच करने की बात कह रही है.

इसे भी पढ़े-शराब पीने से मना किया तो पत्नी की गोद से दो साल का बेटा छीना, जमीन पर पटककर मार डाला


वृद्धा की हत्या की सूचना पर डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार और एसीपी ताज सुरक्षा सय्यैद अबीर अहमद थाना अछनेरा प्रभारी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया. डीसीपी पश्चिमी सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह 7:30 बजे गांव रायभा में वृद्धा की हत्या की सूचना मिली थी. मौके पर तत्काल पुलिस पहुंची थी. एक मकान के अंदर 80 वर्षीय मृतका विद्या देवी पत्नी पूरन सिंह की गला रेत कर हत्या कर दी गई है.एसओजी और सर्विलांस टीम को हत्या के खुलासे के लिए लगाया गया है. हत्यारों को जल्द पकड़कर जेल भेजा जाएगा.


यह भी पढ़े-मेरठ में दिनदहाड़े चाय विक्रेता को गोलियों से भूना, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details