आगराःताजनगरी में निकाह के बाद दहेज में 7 लाख रुपये न मिलने पर पति ने पत्नी को 3 तलाक दे दिया. आरोप है कि विवाहिता के पति और ससुरालीजनों ने उसका उत्पीडन किया. उससे मारपीट कर घर से बाहर कर दिया और तीन तलाक बोल कर रिश्ता खत्म कर दिया. पीड़िता ने पुलिस पर भी मामले में सुनवाई न करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि उसने दो थानों में चक्कर लगाए. मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़िता आगरा पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंदर सिंह के पास पहुंची. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर हरिपर्वत थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
पीड़िता हरिपर्वत थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसने बताया कि 7 जुलाई 2022 की उसकी शादी शाहगंज थाना क्षेत्र के केदार नगर के आमिर से हुई थी. शादी में उसके माता-पिता ने 16.50 लाख रुपये खर्च किए. एक होटल में धूम-धाम से शादी हुई थी. लेकिन, शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी सास और पति ने 7 लाख रुपये की मांग की. पति और सास ने कहा कि 'मायके से सात लाख रुपये लेकर आओ. नहीं तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा.'
पीड़िता के अनुसार, तब उसने उनकी बात अनसुनी कर दी. लेकिन, इसके बाद उसके पति और सास ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया. उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. इसके साथ ही उसे भूखा और प्यासा रखने लगे. सास ने धमकी दी कि यदि पिता से 7 लाख रुपये लेकर नहीं आई, तो बेटा से तुझे तलाक दिला दूंगी. इसके बाद उसकी दूसरी शादी करा दूंगी.
बेटा को दिया जन्मःपीड़िता ने पुलिस को बताया कि 22 नवंबर 2022 को उसने एक बेटे को जन्म दिया. इसके बाद भी उसके पति और सास ने उसका उत्पीड़न करते रहे. पति और सास आए दिन मारपीट करने लगी. इसके बाद वह मायके आ गई, जब उसके माता-पिता को इसकी जानकारी हुई तो पिता ने उसके पति और सास को 50 हजार देकर आए, फिर 22 मई 2023 को वो ससुराल पहुंची, तो पति ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. उसने उसे और उसके पिता के साथ मारपीट की और तीन तलाक दे दिया. वहीं, इस मामले में हरिपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःनशे में धुत पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद