आगरा: ताजनगरी के थाना कागारौल क्षेत्र के एक युवक ने राजस्थान की युवती के साथ भागकर शादी की थी. युवती के परिजन इस शादी से नाखुश थे. इसके बाद उन्होंने युवती को धोखे से घर वापस बुला लिया. अब युवती के परिजन युवक पर तलाक लेने का दवाब बना रहे हैं. युवक का आरोप है कि उसके मना करने पर उसके ससुराल वाले अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे. साथ ही फर्जी मुकदमे में फंसाने की भी बात कह रहे हैं.
दरअसल, क्षेत्र के एक गांव रहने वाले युवक का राजस्थान के अलवर की एक युवती से प्रेम संबंध हो गया. दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं. युवती ने घरवालों के खिलाफ जाकर युवक से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद दोनों ने तहसील में जाकर अपनी शादी रजिस्टर करा ली. शादी के बाद युवती युवक के साथ उसके घर पर आकर रहने लगी.
युवक का आरोप है कि इस शादी से युवती के परिजन नाखुश थे. उन्होंने समाज में लोक लाज की बात कहकर और युवती की शादी घर से करने को कहा. युवक का आरोप है कि उसके ससुरालवालों ने उसकी पत्नी को गुमराह करते वापस घर बुला लिया. इस दौरान उसकी पत्नी उसके घर से 25 हजार की नगदी युवक के घर का पैतृक आभूषण भी अपने साथ ले गई. अब उसके ससुराल वाले उसे अपनी से बात नहीं करने दे रहे हैं. साथ ही उस पर तलाक लेने का दवाब भी बना रहे है. युवक का कहना है कि तलाक लेने से मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है.
युवक ने कागारौल थाने में मामले को लेकर तहरीर दी. अपनी शिकायत में उसने कहा कि 5 मई को उसके ससुर समेत अन्य परिजन उसके घर पर आ गए. उन्होंने तलाक लेने का दवाब बनाया और गाली-गलौच की. जाते समय भी उन्होंने धमकी दी कि, 'तुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे'. उसकी पत्नी को ससुराल पक्ष के लोगों ने अपने कब्जे में ले रखा है. वे लोग पत्नी के साथ अप्रिय घटना कर सकते है. साथ ही उसकी कहीं दूसरी जगह शादी करा सकते है. फिलहाल, पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के ससुराल पक्ष पर केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंःअधूरी प्रेम कहानी : एक-दूसरे की मोहब्बत में प्रेमी-प्रेमिका ने उठाया ये खौफनाक कदम, युवक की मौत