आगरा :एत्माद्दौला की एक बस्ती में अपने जीजा के घर रहने आई महिला के साथ शोहदों ने शर्मनाक हरकत की. बाजार से लौट रही महिला का शोहदों ने रास्ता रोक लिया. इसके बाद कहने लगे 'तू साली है, आधी घर वाली है'. महिला ने इसका विरोध किया तो शोहदों ने साड़ी खींचकर उतार दी. सड़क पर जिसने भी ऐसा देखा उसकी नजर शर्म से झुक गई. लोगों की भीड़ जुटने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए. महिला ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है.
पल्लू पकड़कर खींच ली साड़ी :मामला थाना एत्माद्दौला के मेहताब बाग रोड का है. महिला अपने जीजा के यहां आई है. महिला की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार 3 सितंबर की रात नौ बजे महिला बाजार से सामान लेकर घर लौट रही थी. इस दौरान रास्ते में बस्ती के रहने वाले भानु और राहुल मिल गए. उन्होंने महिला का रास्ता रोक लिया. कहने लगे कि 'तू साली है, आधी घर वाली है'. महिला ने इसका विरोध किया. कहा कि वह उनकी साली नहीं है. इसके बाद दोनों अश्लील हरकतें करने लगे. डरी-सहमी महिला भागने लगी तो शोहदों ने पीछे से उसकी साड़ी का पल्लू पकड़ लिया. इसके बाद पूरी साड़ी खींच ली. महिला ने शोहदों से सिफारिश की, लेकिन वे नहीं माने. महिला के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. इस पर आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए.