आगराःजिले के ताजगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक कान्वेंट स्कूल के गार्ड की हत्या कर दी गई. क्षेत्र के ही रहने वाले एक युवक पर पैसे के लेन-देने को लेकर हत्या करने का आरोप लगा है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कहा कि मामले में विधिक कार्रवाई जारी है.
दरअसल, क्षेत्र के आरएस कान्वेंट स्कूल में आरिफ (50 वर्ष) 20 साल से गार्ड की नौकरी कर रहा था. वह मूल रूप से नाई की मंडी का निवासी था. आरिफ के भतीजे ने बताया कि वह स्कूल में ही रहते थे. कुछ साल पहले उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई जोड़कर एक ई-रिक्शा खरीदा था. लेकिन, लगातार नुकसान होने पर उन्होंने ई-रिक्शा बेच दिया. इस रकम को उन्होंने अपने विश्वास पात्र इमरान के परिवार को सौंप दिया.
भतीजे ने बताया कि इमरान उसी क्षेत्र का रहने वाला है. इसके बाद जब उनको जरूरत थी, तो उन्होंने इमरान से पैसे वापस मांगे. विश्वास टूटता देख दोनों के बीच कई बार कहासुनी हुई. लेकिन, गुरुवार देर रात इमरान नशे की हालत में आरिफ से मिलने पहुंच गया. उसने उनसे झगड़ा करना शुरू कर दिया. इमरान के गाली-गलौच करने पर उन्होंने सुबह बात करने की बात कही और उसे जाने को बोला. वो स्कूल का गेट बंद कर रहे थे, तभी इमरान ने ईंट से उन पर हमला कर दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गए और इमरान फरार हो गया. थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई.
थाना प्रभारी ताजगंज देवेन्द्र शंकर पांडेय ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. क्षेत्र के एक इमरान नाम के युवक पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. दोनों के बीच पैसों को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. पुलिस स्कूल और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हैं. आरोपी इमरान की तलाश की जा रही है. विधिक कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ेंःमस्जिद के आगे पड़ीं ईंटें उठाने पर दो पक्षों में विवाद, जमकर पथराव, कई घायल