आगराःप्रवर्तन निदेशालय(ईडी) नेडाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका बदलने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने लखनऊ में उत्तर पुस्तिका बदलने गिरोह के खिलाफ धन-शोधन निवारण अधिनियम में केस दर्ज कराया है. यह कार्रवाई मामले के सामने के 11 माह बाद की गई है. बीते दिनों आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर ईडी ने अहम सबूत जुटाए थे. इस दौरान कुछ अन्य काॅलेज में भी इसी तरह से एमबीबीएस और बीएएमएस की परीक्षा में फर्जीवाड़ा के सबूत मिले हैं.
बता दें कि अगस्त 2022 में हरीपर्वत थाना पुलिस ने इस मामला का खुलासा किया था. तबसे लेकर अब तक इस मामले में 9 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. पुलिस कोर्ट में डॉक्टर छात्र नेता समेत 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी पेश कर चुकी है. अब ईडी की टीम जल्द ही आगरा आ सकती है. दरअसल, 26 अगस्त 2022 को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएएमएस परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं बदलने का मामला सामने आया था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने हरीपर्वत थाना में इसकी शिकायत दी थी. इस पर पुलिस ने ऑटो चालक देवेंद्र को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की थी. बीएएमएस उत्तर पुस्तिकाएं बदलने के मास्टरमाइंड छात्र नेता राहुल पाराशर का नाम सामने आया था.
26 उत्तर पुस्तिकाएं एमबीबीएस की बदलींःवहीं,आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर टूंडला स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं बदलने का मामला सामने आया है. एफएच मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 26 छात्रों की कॉपियां का हस्तलेख बदलने का खुलासा किया गया था. वहीं, बीएएमएस परीक्षा की 14 कॉपी बदली गई हैं.
ऐसे बदली जाती थीं उत्तर पुस्तिकाएंःडाॅ. भीमराव आंबेडकर की बीएएएमएस और एमबीबीएस परीक्षा की उत्तर पुस्तिका बदलने वाले गैंग की जड़ें अंदर तक थीं. गैंग अपनी पहुंच से विश्वविद्यालय की खाली उत्तर पुस्तिका प्राप्त कर लेता था. उन्हें लिखवाता था. इसके बाद टेंपो चालक से उत्तर पुस्तिकाएं रास्ते में बदलवाता थे, जो परीक्षा केंद्र से एजेंसी तक उत्तर पुस्तिका पहुंचाता था. जब आगरा पुलिस ने छापेमारी की, तो उत्तर पुस्तिकाओं के सीरियल नंबर अलग-अलग मिले थे. इसके बाद विश्वविद्यालय के टेंपो चालक देवेंद्र को जेल भेजा गया था. फिर पुलिस ने दिल्ली से डॉ. अतुल को पकड़ा और पुनीत व दलाल दुर्गेश भी धर लिए गए.
इनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेशःहरिपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बीएएमएस की उत्तर पुस्तिकाएं बदलने के मामले में 13 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट लगाई जा चुकी है. इनमें टेंपो चालक देवेंद्र, डॉ. अतुल, साल्वर पुनीत, दलाल दुर्गेश, छात्र नेता मास्टरमाइंड राहुल पाराशर, शैलेंद्र बघेल, उमेश, भीकम सिंह, शिव कुमार दिवाकर, अतुल कटियार, रवि उर्फ रविंद्र राजपूत और इजमाम शामिल हैं.