उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीवीवीएनएल घूसकांड: एक्सईएन, एसडीओ और जेई समेत सात कर्मचारी सस्पेंड - एमडी अमित किशोर

आगरा में बिजली जोरी (Electricity Theft in agra) के रिश्वत मामले में 4 इंजीनियर समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. वीवीएनएल के एमडी अमित किशोर ने कहा कि उपभोक्ता बिजली से संबंधित समस्या के लिए उनसे भी शिकायत कर सकते हैं.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 11:50 AM IST

Updated : Oct 20, 2023, 12:04 PM IST

आगरा:ताजनगरी में बिजली चोरी का मामला रफा-दफा करने के रिश्वत मामले में 4 इंजीनियर और 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अमित किशोर ने गुरुवार देर रात एक्सईएन, एसडीओ और दोनों आरोपी जेई को निलंबित कर दिया. जबकि पुलिस विभाग की ओर से विजिलेंस ने घूसकांड में फरार 2 दारोगा और सिपाही क निलंबित किया है. इस कार्रवाई के बाद डीवीवीएनएल और विजिलेंस में खलबली मची हुई है. डीवीवीएनएल एमडी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि, यदि कोई भी अधिकारी रिश्वत मांग रहा है तो डरें नहीं. किसी को घूस ना दें. उपभोक्ता सीधे उनसे शिकायत करें.

किसान ने की थी शिकायत
बता दें कि, जिले के इरातदनगर थाना क्षेत्र के गांव मितिहा के किसान मनोज कुमार त्यागी ने प्रभारी जूनियर इंजीनियर जेई सौरभ कुमार और हृदय कुमार परमार के रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. जिसमें विजिलेंस के 2 एसआई और हेड कांस्टेबल भी शामिल थे. गोपनीय जांच और छापेमारी में जूनियर इंजीनियर सौरभ कुमार और हृदय कुमार परमार रंगे हाथ शाहजहां गार्डन में रिश्वत लेते दबोचे गए थे. डीवीवीएनएल एमडी अमित किशोर ने इस पर पांचों आरोपियों के खिलाफ कमलानगर स्थित बिजली थाना में मुकदमा दर्ज कराया था. जिस पर बुधवार की देर रात दोनों जेई को गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि विजिलेंस टीम में शामिल दोनों दारोगा और सिपाही फरार चल रहे हैं.



ये किए गए निलंबित
डीवीवीएनएल के एमडी अमित किशोर ने जेल गए जूनियर इंजीनियर सौरभ कुमार और जूनियर इंजीनियर हृदय कुमार परमार को पहले निलंबित कर दिया था. इसके बाद गुरुवार की देर रात इस मामले में विभाग की फजीहत होने और रिश्वत का खुलासा होने पर गोपनीय विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर फतेहाबाद क्षेत्र के अधिशाषी अभियंता (एक्सईएन) प्रभाकर सिंह, एसडीओ प्रवीन सिंह को भी निलंबित कर दिया. जिससे डीवीवीएनएल में खलबली मच गई है. बता दें कि इस घूसकांड के बाद एमडी ने शिकायतों के आधार पर गोपनीय जांच कराना शुरू कर दिया है. जिसमें कई और अधिकारी नप सकते हैं. इसके साथ ही पुलिस विभाग ने एसआई रजनेश सिंह, एसआई बिजेन्द्र सिंह व हेड कांस्टेबल सोनू प्रताप को भी निलंबित कर दिया है.


ये है पूरा मामला
विद्युत वितरण उपखंड शमशाबाद क्षेत्र के इरादतनगर थाना क्षेत्र के गांव मितिहा निवासी मनोज कुमार त्यागी ने एक नया मकान बनवाया है. जिसके लिए बिजली कनेक्शन को आवेदन किया है. इस दौरान मनोज कुमार त्योगी अपने टयूबेल से केबिल डालकर घर में बिजली जला रहे थे. बिजली चोरी की सूचना पर मंगलवार को प्रभारी अवर अभियंता मिहावा सौरभ कुमार, प्रभारी अवर अभियंता बृथला हृदय कुमार परमार ने डीवीवीएनएल की प्रवर्तन टीम में शामिल एसआई रजनेश सिंह, एसआई बिजेन्द्र सिंह व हेड कांस्टेबल सोनू प्रताप के साथ छापा मारा. मौके पर डीवीवीएनएल की टीम ने विद्युत चोरी का वीडियो बनाया. बिजली चोरी मुकदमा दर्ज कराने की बात कहकर लेनदेन की बात शुरू कर दी. आरोपितों ने किसान से 80 हजार रुपये रिश्वत मांगी. बाद में 35 हजार रुपये में मामला रफा दफा करने का सौदा तय हुआ था. इस पर किसान मनोज कुमार त्यागी ने डीवीवीएनएल एमडी से शिकायत की तो विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें- बिजली चोरी में रिश्वत मांगने पर जेई समेत विजिलेंस टीम पर एफआईआर दर्ज, आगरा डीवीवीएनएल टीम कार्रवाई में जुटी

यह भी पढ़ें- बिजली चोरी करते पकड़े गए 41 लोग, मुकदमा दर्ज

Last Updated : Oct 20, 2023, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details