उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch: आगरा के बड़े कारोबारी परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद, मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल

आगरा में एक बड़े पब्लिकेशन हाउस के कारोबारी परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. गुरुवार को छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

Property dispute of Sahitya Bhawan Publication House
Property dispute of Sahitya Bhawan Publication House

By

Published : Aug 18, 2023, 11:04 AM IST

घटना का वायरल सीसीटीवी फुटेज.

आगराःताजनगरी के एक बड़े पब्लिकेशन हाउस के कारोबारी परिवार में संपत्ति को लेकर तकरार सामने आई है. संचालक भाइयों में संपत्ति को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक हो गई. बड़े भाई और भाभी पर छोटे भाई ने मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है. इस आरोप से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है. फिलहाल मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं, पीड़ित ने अपने और अपने परिवार की जान को खतरा भी बताया है.

दरअसल, आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में तुलसी सिनेमा के पास साहित्य भवन प्रकाशन स्थित है. प्रकाशन हाउस के संचालक भाइयों में संपत्ति को लेकर विवाद है. संचालक संजय बंसल ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने अपने बड़े भाई राजीव बंसल और भाभी मेघा बंसल पर कार्यलय में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया, जिसकी वजह उन्होंने संपत्ति विवाद को बताया.

संजय बंसल का आरोप है कि गुरुवार को वह अपने कार्यालय में थे. इसी दौरान वहां उनके बड़े भाई राजीव बंसल और उनकी पत्नी मेघा बंसल आये. उनके साथ अन्य 6-7 अज्ञात लोग भी साथ थे. कार्यलय में आते ही भाई-भाभी ने कार्यालय खाली करने की धमकी दी. विरोध करने पर भाभी मेघा ने चाटा मारा और धक्का भी दिया. इसके बाद बड़े भाई राजीव बंसल जाने से मारने के लिए कुर्सी लेकर दौड़ पड़े. इस दौरान ऑफिस में मौजूद स्टाफ ने उन्हें बचाया. उन्होंने संपत्ति को खाली करने और उसको लेकर दर्ज मामले को वापस लेने की भी धमकी दी.

संजय बसल ने इस दौरान बड़े भाई के एक रिश्तेदार के राजनीतिक संपर्क के चलते मामले में कोई सुनवाई न होने की बात भी कही. वहीं, एसीपी ताज सुरक्षा अबीर अहमद ने कहा कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. उनकी तरफ से सीसीटीवी फुटेज भी दिए गए. मामले की जांच की जा रही है.

नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ेंःक्राइम सीरियल देखकर रची खुद के अपहरण की साजिश, घरवालों से मांगी फिरौती, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details