आगरा :जिले के दयालबाग बवाल मामले में सत्संगी सोमवार को हाईकोर्ट पहुंच गए. उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाए हैं. कोर्ट ने जिला प्रशासन ने जवाब मांगा है. फिलहाल दो दिन के लिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई टल गई है. हाईकोर्ट में 27 सितंबर को सुनवाई होगी. जिला प्रशासन ने भूमाफिया घोषित करने को लेकर होने वाली बैठक भी टाल दी है. अब 30 सितंबर को बैठक होगी. डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि अब मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट का जो भी निर्णय होगा, उसका सम्मान किया जाएगा.
रविवार को हुआ था बवाल :बता दें कि शहर के दयालबाग में सार्वजनिक रास्ते पर बने गेट हटाने को लेकर रविवार को बवाल हुआ था. पुलिस और प्रशासन की टीम पर सत्संगियों ने पथराव किया था. मारपीट भी की. सत्संगी सोमवार को प्रशासनिक कार्रवाई पर रोक के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गए. हाईकोर्ट में स्टे के लिए याचिका दाखिल की. हाईकोर्ट ने इसे स्वीकार करके जिला प्रशासन से जवाब मांगा है.
आमरास्ता पर कब्जा को लेकर रखेंगे सुबूत :एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह ने बताया कि, हाईकोर्ट ने जो जानकारी मांगी है, उस पर प्रशासन सार्वजनिक रास्तों पर हुए कब्जों के संबंध में अपना पक्ष रखेगा. जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आएगा. प्रशासन और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी. वैसे राधा स्वामी सत्संग सभा के प्रतिनिधियों को रविवार रात बैठक में स्पष्ट कर दिया था कि सार्वजनिक रास्तों को बंद नहीं किया जा सकता है.
ये रिकाॅर्ड हाईकोर्ट में पेश करेगा प्रशासन :हाईकोर्ट से सत्संगियों को स्टे मिलने से पहले ही जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली थी. जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट में मजबूती से पक्ष रखने के लिए चकबंदी के रिकॉर्ड के साथ ही अन्य दस्तावेज भी खंगाले हैं. यह स्पष्ट करेंगे कि, आम रास्ते सार्वजनिक हैं. जिन पर सभी का अधिकार है.