आगरा : जिले के न्यू आगरा क्षेत्र के बघेल मंदिर के पास निजी सेफ्टी टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस से एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई. वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरणों के ही टैंक की सफाई करने उतरा था. घटना रविवार की है.
नगलापदी में हुई घटना :सफाई कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता सोनू चौहान ने बताया कि रविवार को न्यू आगरा क्षेत्र के नगलापदी में बघेल मंदिर के पास रामेश्वर का मकान है. उन्होंने अपने घर में लगे निजी सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए क्षेत्र के ही मदन, कलुआ और संजय को बुलाया था. मदन सेफ्टी टैंक में उतरा, इस दौरान जहरीली गैस की वजह से वह बेहोश हो गया. बाहर खड़े कलुआ और संजय उसे आवाज दे रहे थे. कोई जवाब न मिलने पर कलुआ भी टैंक में पहुंचा. मदन उसे टैंक में बेहोश मिला. उसे ऊपर लाने के प्रयास में वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया.
दूसरे का अस्पताल में चल रहा इलाज :सफाई कर्मी नेता श्याम कुमार करुणेश ने बताया कि जानकारी मिलने पर मदन का भाई मौके पर पहुंच गया. इसके बाद मदन और कलुआ को टैंक से बाहर निकाला गया. परिवार के लोग दोनों को लेकर एसएन अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने मदन को मृत घोषित कर दिया. जबकि कलुआ को भर्ती कर लिया. बाद में परिवार के लोग उसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में लेकर चले गए. वहां उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है.