भाजपा नेता राकेश कुशवाह पर हमले का सीसीटीवी फुटेज आगराःजिले के हरीपर्वत थाना क्षेत्र में बुधवार को एक भाजपा नेता को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. गोली लगने से भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गया था. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें बदमाश बाइक तमंचे से फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
दरअसल, क्षेत्र के नगला धनी इलाके में भाजपा नेता राकेश कुशवाह पर 16 अगस्त को बदमाशों ने हमला किया था. सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार बदमाश नजर आ रहे है. दोनों ने हेलमेट से अपने चेहरा छिपा रखा है. इनमें से एक बदमाश बाइक से उतरकर आराम से भाजपा नेता राकेश कुशवाह के पास पहुंचकर तमंचा सटा कर फायरिंग करता नजर आ रहा है. बदमाश के हाथ में तमंचा है, जिससे वह फायरिंग करता हुआ बाइक पर बैठकर फरार हो गया.
गौरतलब है कि भाजपा नेता राकेश कुशवाह को एक गोली पेट में और दूसरी कोहनी में लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. एसएन अस्पताल में उनका चल रहा है. हालांकि, अब भाजपा नेता खतरे से बाहर हैं. घटना सामने आने के बाद से पुलिस अब तक 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है. लेकिन, बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
भाजपा नेता की पत्नी आशा देवी ने कहा कि उनके पति का प्रॉपर्टी डीलर का भी काम है. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा देने की गुहार भी लगाई थी. लेकिन, पुलिस ने उनकी बात को अनसुना कर दिया था. बदमाशों ने इसी का फायदा उठाया और रैकी के बाद उनको बेखौफ गोली मारकर फरार हो गए. पुलिस 48 घंटे बाद भी खाली हाथ हैं. लेकिन, सीसीटीवी से साफ पता चल रहा है कि शूटर्स की प्लानिंग उनकी हत्या करने की थी.
ये भी पढ़ेंःलिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की प्रेमी ने की हत्या, मर्डर के बाद हुआ फरार