आगरा:जिले केखंदौली थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला तलाकशुदा थी और अपने मायके में रह रही थी. बहन की हत्या करने के बाद आरोपी सहित पूरा परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही है.
ग्रामीणों के अनुसार, महिला की 3 वर्ष पहले शादी हुई थी. पति से संबंध खराब होने के बाद वह उससे तलाक लेकर अपने मायके में रहने लगी. इसी दौरान गांव के ही एक युवक से उसके अवैध संबंध हो गए. इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी बैठी. लेकिन, दोनों गांव में ही एक साथ रहना चाहते थे. पंचायत का कोई नतीजा नहीं निकला. दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा. मामला दिन प्रतिदिन गांव में चर्चा का विषय बनने लगा. कहा जा रहा है कि बहन के अवैध रिश्ते से नाराज भाई ने सोमवार देर रात गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.