उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूल्हा-दुल्हन ले रहे थे फेरे, इधर चोरों ने उड़ा दिए गहनों और रुपये से भरा बैग

आगरा के एक मैरिज होम से दुल्हन के गहनों और नगदी से भरा बैग बाइक सवार दो बदमाशों ने चुरा ले गए. बाइक से फरार होते समय दोनों चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 24, 2023, 7:19 PM IST

आगरा: थाना मलपुरा क्षेत्र मेंआगरा ग्वालियर रोड पर स्थित मैरिज होम में शुक्रवार को लाखों की चोरी हो गई. दुल्हन के गहने और करीब एक लाख 20 हजार रुपये से भरा बैग से भरा बैग चोरी हो गया. बैग चोरी होने के बाद परिजनों में हंगामा हो गया. वहीं, चोर मैरिज होम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए. सूचना पर पहुंची थाना मलपुरा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव इटोरा के मैरिज होम में शुक्रवार को सुनील की बेटी की बारात शमशाबाद से आई थी. बारात आने के बाद शादी की सारी रस्में धूमधाम से पूरी की गई. सुबह लगभग 4:00 बजे फेरों से पहले ही लड़के के पिता लाखन सिंह दुल्हन के लिए लाए हुए गहने और रुपये से भरा बैग कमरे में लेकर बैठे हुए थे. इसी बीच अचानक उनकी आंख लग. इसका फायदा उठा कर पहले से मौजूद दो युवक बैग चुरा कर फरार हो गए.

फेरे होने के बाद गहने और पैसे चोरी होने की जानकारी परिजनों को हुई. इसके बाद परिजनों ने मैरिज होम में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें दो चोर बाइक पर सवार होकर भागते हुए दिखाई दिए. इसके बाद परिजनों ने थाना मलपुरा पुलिस को चोरी होने की जानकारी दी. लड़के के पिता लाखन सिंह ने बताया कि लगभग 8 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी के आभूषण चोरी हुए है. जिनकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये है. इसी के साथ बैग में 1लाख 20 हजार रुपये भी थे.

मौके पर पहुंची मलपुरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों चोरों को तलाश करने का प्रयास किया. इसी बीच पीड़ित परिवार ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है. थाना मलपुरा प्रभारी अजय कुमार ने बताया है पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें: जौनपुर: 10 सेकंड में बाइक की डिग्गी से 10 लाख के गहने चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details