आगरा:जगदीशपुरा थाना पुलिस ने बहुचर्चित छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को बेरहमी से पीटने के मामले में दबंग वंशी चाहर बुधवार देर रात मुठभेड़ में दबोच लिया गया. पुलिस ने उसे बिचपुरी क्षेत्र में घेरा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इसमें एक गोली उसके पैर में लगी और वह जख्मी हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. बुधवार दिन में एबीवीपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने डीसीपी सिटी कार्यालय का घेराव करके प्रदर्शन किया था. इस पर देर रात पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया.
बता दें कि नौ जुलाई दोपहर एबीवीपी से जुड़ी छात्रा कार्यक्रम से लौटकर घर जा रही थी. रास्ते में दबंग वंशी चाहर मिल गया. दबंग वंशी चाहर ने छात्रा को जमीन पर गिराकर लातों से पीटा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस पर सवाल उठे. पहले एबीवीपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जगदीशपुरा थाने में हंगामा और प्रदर्शन किया. इस पर पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी वंशी चाहर और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा लिखा. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दबंग वंशी के पिता को जेल भेज दिया. आरोपी वंशी चाहर घटना के बाद भूमिगत हो गया था. पुलिस उसकी तलाश में लगातार उसके रिश्तेदारों के घर दबिश दे रही थी.