उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra News: पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - फरार श्याम सुंदर गिरफ्तार

आगरा पुलिस की रविवार सुबह फरार बदमाश से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद बाइक छोड़कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने तमंचे के साथ दबोच लिया.

absconding shyam sundar arrested
absconding shyam sundar arrested

By

Published : Jul 23, 2023, 4:32 PM IST

आगरा: जनपद में रविवार की सुबह फरार कुख्यात बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश के पास से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया.

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना न्यू आगरा पुलिस देर रात बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चला रही थी. सुबह 4 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश श्याम सुंदर क्षेत्र में एक वारदात करने जा रहा है. इसी दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया. पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. इसके बाद बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक छोड़कर भागने लगा. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में लग गई. इसके बाद पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया. बदमाश के पास से एक बाइक, तमंचा, 3 खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस के अनुसार बदमाश श्याम सुंदर पर थाना न्यू आगरा में लूट और खंदौली क्षेत्र में जान से मारने का प्रयास समेत मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. डीसीपी सिटी ने कहा कि उपचार के बाद बदमाश पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-बरेली में महिला की हत्या कर खेत में फेंका शव, क्षेत्र में एक ही पैर्टन पर हत्या का चौथा मामला

यह भी पढ़ें- Bareilly Cattle Smuggling: पशु तस्करी करवा रहे चेयरमैन पति समेत 7 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details