आगरा :केंद्रीय जीएसटी विभाग के आगरा कार्यालय ने सोमवार को 134 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का आरोपित मास्टरमाइंड अक्षय गोयल को गिरफ्तार किया है. उसके साथियों की तलाश जारी है. जीएसटी टीम के मुताबिक, मास्टरमाइंड और उसके साथियों ने 227 बोगस फर्में बनाईं, जिनसे करीब 755 करोड़ के नकली चालान जारी करके कारोबार दिखाया. इसके बाद इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लेने के लिए 134 करोड़ रुपये का क्लेम भी कर दिया. हकीकत में एक भी बोगस फर्म से माल नहीं बेचा गया. मास्टरमाइंड और उसके साथियों के खिलाफ अधिनियम में कार्रवाई की विभाग ने तैयारी कर ली है.
आरोपी के पास से दस्तावेज बरामद :बता दें कि जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्त कार्यालय आगरा की निवारक इकाइयों को खुफिया जानकारी मिली थी कि बोगस फर्म बनाकर करोड़ों रुपये के आईटीसी क्लेम का आवेदन किया गया है. जीएसटी टीम के मुताबिक, इस पर टीमों ने एक साथ कई परिसरों में तलाशी ली, जिसमें बेलनगंज निवासी मास्टरमाइंड अक्षय गोयल के फर्जी फर्मों को बनाकर व्यापार चलाने का खुलासा हुआ. मास्टरमाइंड अक्षय गोयल और उसका गैंग बोगस फर्मोें से करोड़ों रुपये की माल की बिक्री दिखाकर माल की आपूर्ति नहीं करता था. इस तरह मास्टमाइंड अक्षय गोयल और उसका नेटवर्क आईटीसी क्लेम ले रहा था. उसने अब तक कितना आईटीसी क्लेम लिया है. इसकी छानबीन की जा रही है. जीएसटी टीम के मुताबिक, मास्टरमाइंड अक्षय गोयल दूसरों के नाम का उपयोग करके व्यक्तिगत चालू बैंक खाते को ऑपरेट करता था. उसके पास से कई फर्मों के लेटर हेड पर जारी फर्जी चालान की प्रति, चेक बुक, बैंक पास बुक, रबर स्टांप, मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.