उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज गेंदबाज दीपक चाहर और पूनम यादव ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज - आगरा में वैक्सीनेशन

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पूनम यादव ने आगरा जिला अस्पताल में कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इसके साथ दोनों खिलाड़ियों ने फैन्स से सुरक्षित रहने और वैक्सीनेशन कराने की भी अपील की.

गेंदबाज दीपक चाहर ने कराया वैक्सीनेशन
गेंदबाज दीपक चाहर ने कराया वैक्सीनेशन

By

Published : May 12, 2021, 8:18 AM IST

आगरा: भारतीय क्रिकेटर्स कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज ले रहे हैं. मंगलवार को आगरा निवासी भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर जिला अस्पताल में कोविड वैक्सीन लगवाने पहुंचे. साथ ही महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पूनम यादव ने भी वैक्सीनेशन कराया. इस मौके पर दोनों स्टार खिलाड़ियों के प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. दोनों खिलाड़ियों ने वैक्सीन को देशहित में बताया.

महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पूनम यादव ने कराया वैक्सीनेशन.

क्रिकेटरों ने लगवाई वैक्सीन
एसपी सिटी आगरा रोहन पी बोत्रे ने कहा दोनों खिलाड़ी वैक्सीन लगवा कर खुश हैं. इनसे प्रेरित होकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को वैक्सीनेशन कराना चाहिए. भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम में अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले दीपक चाहर और पूनम यादव ताजनगरी आगरा के निवासी हैं. पूनम यादव भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक अहम खिलाड़ी हैं. दोनों ने आगरा का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है.

इसे भी पढ़ें-वैक्सीन से लेकर टेस्टिंग तक, प्रभारी अधिकारी ने किया संपूर्ण मंथन

ये भी करा चुके हैं वैक्सीनेशन
भारतीय वुमन्स टीम की ओपनर स्मृति मंधाना, मेन्स टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर और सिद्धार्थ कौल ने मंगलवार को वैक्सीन लगवाई. इसके साथ ही इन्होंने फैन्स से सुरक्षित रहने और वैक्सीनेशन कराने की भी अपील की. इससे पहले कप्तान विराट कोहली, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने भी वैक्सीन लगवाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details