उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला टी-20 विश्व कप के पहले मैच में छाईं आगरा की पूनम यादव

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लेग स्पिनर पूनम यादव की बेहतरीन गेंदबाजी और दीप्ति शर्मा की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने महिला टी-20 विश्व कप में विजयी शुरुआत की है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने पूनम यादव की मां से की खास बातचीत की.

etv bharat
महिला क्रिकेटर पूनम यादव

By

Published : Feb 22, 2020, 12:22 PM IST

आगरा: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लेग स्पिनर पूनम यादव (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने महिला टी-20 विश्व कप में विजयी शुरुआत की है. भारत ने पहले मुकाबले में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हरा दिया. पूनम ने इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुनी गई.

महिला क्रिकेटर पूनम यादव की मां से बातचीत.

इस मैच में भारतीय लेग स्पिनर पूनम की फिरकी में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फंस गए. विश्व कप की पहली जीत में पूनम ने अहम भूमिका निभाई. पूनम ने 5 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया था. पूनम यादव अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित की जा चुकी हैं.

इसे पढ़ें -यशस्वी के माता-पिता ने की कुलदेवी की पूजा, बोले- फाइनल में फिर जीते भारत

ईटीवी भारत ने की पूनम की मां से बात
पूमन यादव की मां मुन्नी देवी ने बताया कि पूनम पहले सभी खेल खेलती थी, फिर उसने क्रिकेट की ओर ध्यान दिया. अब पूनम की वजह से हमें जानते हैं तो बहुत अच्छा लगता है. लड़कियां अच्छा खेली ऐसी ही खेलेंगी तो हम वर्ल्ड कप भी जीतेगें. हमारे लिए दीप्ति और पूनम दोनों मेरी बेटी हैं. हमारे लिए दीप्ति अच्छा खेल चाहे पूनम कभी अंतर नहीं होता है. जब तक मैच चलता है तो घर में कुछ नहीं होता है. यह इच्छा है कि इस बार लड़कियां विश्वकप लाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details