आगरा:भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को खेली गई टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में आगरा के दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन दिया. दीपक चाहर ने सात रन देकर छह विकेट लिए, जिसमें हैट्रिक भी शामिल है. ताजनगरी के इस तेज गेंदबाज ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी. इस शानदार प्रदर्शन के लिए दीपक चाहर को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया है.
दीपक चाहर टी-20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय
दीपक चाहर टी-20 मैचों में हैट्रिक लेने वाले पहले पुरुष गेंदबाज हैं. इसके साथ ही दीपक ने श्रीलंका के अजंता मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम विश्व रिकॉर्ड किया है. नागपुर में खेले गए टी-20 सीरीज के बांग्लादेश के साथ खेले गए अंतिम मैच में दीपक चाहर ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने दीपक को पहला ओवर नहीं दिया. तीसरे ओवर में दीपक चाहर ने बॉल पकड़ी और लगातार दो विकेट लिए, लेकिन वह हैट्रिक से चूक गए.
दीपक ने बनाया इतिहास
नागपुर में खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने हैट्रिक लेकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. वह अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय पुरुष गेंदबाज बन गए हैं. चाहर ने मात्र 3.2 ओवर में सात रन देकर छह बांग्लादेशी खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.
ऐसे बनी हैट्रिक
दीपक चाहर ने पहले 18 वें ओवर की आखिरी गेंद पर शफीउल इस्लाम को ऑउट किया. इसके बाद 20 वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर भी लगातार दो विकेट लेकर अपनी पहली हैट्रिक पूरी कर ली. चाहर ने अपने नाम अब टी-20 क्रिकेट की बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है.