आगराःजिले में एक युवती को पड़ोसी से मदद लेना महंगा पड़ गया. आरोप है कि लॉकडाउन में नौकरी चले जाने के बाद पड़ोसी ने उसे नौकरी दिलाने में मदद की थी. लेकिन, इसके बाद से वह युवती के पीछे पड़ गया. अब पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया है.
एफआईआर के अनुसार, थाना सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़िता बीते काफी वक्त से अपने पुराने पड़ोसी से परेशान थी. उसने पड़ोसी के खिलाफ थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया. दर्ज एफआईआर के अनुसार, पीड़िता लॉकडाउन से पहले एक बीमा कंपनी में काम करती थी. लॉकडाउन में उसकी नौकरी चली गई. इसके बाद से वह नौकरी के लिए काफी परेशान थी. साल 2020 में वह जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में रहती थी. नयी नौकरी के लिए उसके पड़ोस में रहने वाले रोहित खंडेलवाल ने उसकी मदद की. इसके बाद धीरे-धीरे युवक पीड़िता के पीछे पड़ गया. उसे रास्ते में आते-जाते परेशान करने लगा. घर में रहते हुए उसके कई अश्लील फोटो भी खींच ली. ये फोटो आरोपी ने रिश्तेदारों को भी भेजें.