आगरा:मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार की दीवानगी पर्यटकों के सिर चढ़कर बोल रही है. इसका अंदाजा बीते तीन दिनों में देखने पहुंचे पर्यटकों की संख्या से लगाया जा सकता है. यहां करीब डेढ़ लाख पर्यटक तीन दिनों में ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे. अभी वीकेंड पर ये संख्या और अधिक पहुंच जाएगी.
जवानों की छुट्टियां निरस्त
ताजमहल देखने पहुंच रहे पर्यटकों की संख्या को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के कर्मचारी और सीआईएसएफ जवानों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं. इसके बाद भी ताजमहल पर व्यवस्थाएं बदहाल हैं. इसकी वजह से ताजमहल देखने की चाहत में पहुंचने वाले पर्यटकों को घंटों कतार में लगना पड़ रहा है तो टिकट के लिए भी धक्का-मुक्की झेलनी पड़ रही है. ऐसे में एएसआई की पर्यटकों से अपील है कि पर्यटक पहले ही ऑनलाइन टिकट बुक कर लें, जिससे टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा.
एंट्री के लिए भी लंबी लाइन लग रही
बता दें कि टूरिस्ट सीजन की वजह से आगरा में पर्यटकों की भीड़ बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से ताजमहल पर व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. ताजमहल में एंट्री के लिए पूर्वी और पश्चिमी गेट की टिकट विंडो पर पर्यटकों की लंबी कतार लग रही है तो एंट्री के लिए भी लंबी लाइनें लग रही हैं, जिससे पर्यटकों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है. ताजमहल के हालात मुख्य गुंबद पर बिल्कुल ठीक नहीं हैं. यहां बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग के साथ ही विदेशी पर्यटकों को महंगी टिकट खरीदने के बाद भी मुख्य गुंबद तक लाइन में लगना पड़ रहा है.
तीन दिन बढ़ेगी और दिक्कत
बता दें कि वैसे तो ताजमहल पर वीकेंड में पर्यटकों का अधिक दबाव रहता है. हर साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले सप्ताह में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. इस साल 30 दिसंबर को शनिवार और 31 दिसंबर का रविवार है, ऐसे में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की संभावना है. इस कारण ताजमहल के एंट्री गेट पूर्वी और पश्चिमी पर एंट्री टिकट और गोल्फ कार्ट के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगेंगी. क्योंकि, अभी तीन दिन में ताजमहल में एंट्री और मुख्य गुंबद तक पहुंचने में पर्यटकों को घंटों इंतजार करना पड़ता है.