उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में घुसने से नाराज होकर चार गायों पर हमला, दो की मौत, दो घायल - गाय पर हमला के आरोपी फरार

जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम को गायों को धारदार हथियार से काटने का मामला सामने आया. जिसमें दो गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई और दो लहूलुहान हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2022, 10:58 PM IST

आगरा : जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम को बेसहारा गायों को धारदार हथियार से काटने का मामला सामने आया. जिसमें दो गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई और दो लहूलुहान हैं. घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए. घटना से हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त हो गया.


मामला शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे के थाना सैंया क्षेत्र के ग्राम पंचायत अयेला के भगवतपुरा का है. गांव में चार बेसहारा गौवंश के काटे जाने की घटना से सनसनी फैल गई. मामला पुलिस प्रशासन के कानों तक पहुंचा तो आनन फानन में थाना सैंया से भारी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंच गया. मौके पर दो गौवंश मृत मिले और दो लहूलुहान हालत में दर्द से तड़प रहे थे. मामले में जानकारी करने पर गांव के दो व्यक्तियों पर गौवंशों को धारदार हथियार से काटने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया. पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग चुके थे, पुलिस आरोपियों के पिता से पूछताछ करने में जुट गई है. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ बेसहारा गौवंश श्रीकृष्ण और मुकेश के खेत में घुस गए थे, जिससे नाराज होकर दोनों भाइयों ने उन पर हमला बोल दिया.
यह भी पढ़ें : अरेस्ट स्टे के बावजूद अभियुक्तों को उठाने का मामला, पुलिस टीम को हलफनामा दाखिल करने का आदेश
थाना प्रभारी निरीक्षक सैंया योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दो गौवंश घायल थे, जिनका चिकिसक बुलवाकर इलाज कराया जा रहा है और दो गौवंश मृत मिले हैं जिनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. एक आरोपी श्रीकृष्ण का नाम सामने आया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details