आगरा: थाना एत्माद्दौला पुलिस ने नवरात्रि में गोकशी करने वाले 2 आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से गोकशी में प्रयुक्त चाकू, एक स्कूटी समेत अन्य सामान भी बरामद किया है. गोकशों से पूछताछ कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
डीसीपी लाइन सूरज राय ने बताया कि थाना एत्माद्दौला पुलिस ने 29 मार्च की रात्रि में गोकशी को अंजाम देकर फरार हुए 2 शातिर गौकशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उन्होंने बताया कि 30 मार्च को नवरात्रि पर्व के दौरान एत्माद्दौला क्षेत्र के गौतम नगर गुफा मार्ग पर अज्ञात लोगों ने एक गाय की हत्या कर दी थी. गोवध के बाद आरोपी फरार हो गए थे. इस मामले को लेकर हिंदूवादी नेताओं ने जमकर हंगामा किया था. हिंदूवादी नेताओं की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी.
डीसीपी ने बताया कि गुरुवार को एत्माद्दौला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गौतम नगर में गोकशी करने वाले आरोपी इमरान कुरेशी उर्फ ठाकुर और शानू उर्फ इल्ली मछली पुलिया के पास स्थित गौशाला के नजदीक बाइक और स्कूटी से कहीं भागने की फिराक में है. सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 29 मार्च की रात को उन्होंने 3 साथियों के साथ मिलकर गौतम नगर स्थित गुफा मार्ग पर एक गाय की हत्या की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गोवध में प्रयुक्त चाकू और एक स्कूटी सहित अन्य सामान को भी बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों पर पहले से ही 6 मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढे़ं- VIDEO VIRAL: दबंगों ने पूर्व प्रधान से मांगी 10 लाख की रंगदारी, विरोध करने पर जूतों से की पिटाई