आगरा: जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में सीएमओ कार्यालय के पीछे गोकशी का मामला सामने आया है. गोकशी की सूचना पर मौके पर पहुंचे हिंदू महासभा के पदाधिकारियों पर गोकशों ने पथराव कर दिया. पथराव के बाद गोकशी में संलिप्त आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया.
आगरा में सीएमओ कार्यालय के पीछे गोकशी, आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गोकशी का मामला सामने आया है. दरअसल, हिंदू महासभा के लोगों को जानकारी मिली कि सीएमओ कार्यालय के पीछे गोकशी की जा रही है. इसके बाद जब हिंदू महासभा के लोग मौके पर पुहंचे तो उनपर पथराव भी किया गया. हालांकि बाद में आरोपी फरार हो गए.
जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में गोकशी का मामला सामने आया है. इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. आए दिन यह लोग गोवंशों को पकड़कर ले जाते हैं और गोकशी की घटना को अंजाम देते हैं. रविवार की देर रात हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को सूचना मिली कि थाना जगदीशपुरा के सीएमओ कार्यालय के पीछे खाली पड़े मैदान में गोकशी की जा रही है. जैसे ही हिंदू महासभा के पदाधिकारी वहां पहुंचे तो गोकशों ने उन पर पथराव कर दिया और मौके से फरार हो गए.
हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया और गोवंशों को अपने कब्जे में ले लिया. लगातार हो रही गोकशी के मामले से हिंदू महासभा के पदाधिकारी काफी आक्रोश में हैं. उनका कहना है कि अगर गोकशी के मामले रोके नहीं गए तो हिंदू महासभा के पदाधिकारी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.