आगराः ताजनगरी आगरा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आगरा में रविवार के दिन कोरोना संक्रमित 448 मरीज मिले. मौतों का आंकड़ा 192 तक पहुंच गया. आगरा में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13528 हो गई. कुल एक्टिव केसों की संख्या 2288 हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कोरोना जांच केंद्र बनाए गए हैं, जिससे कोरोना के मरीजों की जांच हो सके.
शहरी क्षेत्रों के लिए जांच केंद्र
1. डिस्टिक हॉस्पिटल
2. आईएसबीटी बस स्टैंड
3. नगर पंचायत स्वामीबाग /दयालबाग
4. कमला नगर पोस्ट ऑफिस
5. बलकेश्वर चौराहा नियर सनी मंदिर
6. जयपुर हाउस पुलिस चौकी
7. डिस्टिक कोर्ट दी
8. यूपीएचसी लोहामंडी 2
9. यूपीएचसी नगलापदी
10. यूपीएससी मोती महल
11. यूपीएचसी मंटोला
12. यूपीएससी जीवनी मंडी
13. यूपीएचसी नाई की सराय
14. यूपीएच सी बल्केश्वर
15. यूपीएच सी सिकंदरा
16. यूपीएचसी बिंदु कटरा
17. यूपीएच सी शाहगंज 2