उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड अस्पताल के साथ ICU बेड बढ़ाने पर जोर, सैंपल के लिए लग रही कतार

आगरा में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार हाथ-पांव मार रहे हैं. कोरोना को कंट्रोल करने के लिए अब प्राइवेट अस्पतालों को भी कोविड हॉस्पिटल में तब्दील करने का काम शुरू हो गया है. वहीं जांच के लिए आ रहे लोगों के लिए व्यवस्थायें ठीक नही हैं, जिससे कोरोना टेस्ट कराने आने वाले लोग परेशान दिख रहे हैं.

कोरोना जांच
कोरोना जांच

By

Published : Apr 16, 2021, 8:30 PM IST

आगराः जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए नए कोविड हॉस्पिटल बनाने पर काम शुरू कर दिया है. पहले ही जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 हॉस्पिटल बनाए गए. इसके साथ ही हाल में 4 नए निजी हॉस्पिटल को भी कोविड हॉस्पिटल में तब्दील किया गया. इसके अलावा जिले के 16 हॉस्पिटल संचालकों से मंथन हो चुका है, रफ्तार बढ़ते ही इन हॉस्पिटलों को भी कोविड हॉस्पिटल में बदला दिया जाएगा.

आगरा में कोरोना की रफ्तार तेज.

कोरोना के ताजा हालात
आगरा में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. 24 घंटे की बात करें तो जिले में 346 नए संक्रमित शुक्रवार को आए हैं, जिससे सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 1568 हो गया है. इसके साथ ही जिले में अब तक 12682 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिनमें से 10,929 संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं.

पैनल में शामिल किए गए हैं नए 16 निजी हॉस्पिटल
सीएमओ आरसी पांडेय ने बताया कि कोरोना का नया स्ट्रेन बहुत तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. इस वजह से आगरा में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमण की गति बहुत ज्यादा होने के कारण जिले में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. गंभीर मरीजों का भी हमें इलाज करना है. इसके लिए हमें हॉस्पिटल में बेड की संख्या बढ़ानी होगी. सरकारी हॉस्पिटल में हमने बेड की संख्या को दोगुना कर लिया है. निजी क्षेत्र के हॉस्पिटलों से भी लगातार बातचीत चल रही है. हमने अभी 16 निजी हॉस्पिटल को पैनल कर लिया है. जिन्हें कोविड हॉस्पिटल बनाने की परमिशन भी मिल गई है. जैसे ही हालात बिगड़ते हैं, तो इन हॉस्पिटलों को भी कोविड अस्पताल में बदल दिया जाएगा. चिन्हित किए गए निजी हॉस्पिटल में आईसीयू की व्यवस्थाएं हैं.

ऑक्सीजन के व्यवसायिक उपयोग पर रोक
सीएमओ ने बताया कि सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सख्त निर्देश दिए हैं, कि ऑक्सीजन का व्यवसायिक प्रोडक्शन बंद कर दिया जाए. सिर्फ मेडिकल संस्थाओं में ही ऑक्सीजन सिलेंडर का प्रोडक्शन शुरू किया जाए. इस पर सभी को दिशा निर्देश दिए गए हैं. आगरा में भी ऑक्सीजन का व्यावसायिक उपयोग को रोकने के लिए काम शुरू हो गया है. किसी भी तरह ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होने दी जाएगी. ऑक्सीजन का व्यावसायिक उपयोग भी किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा. बाहर से भी ऑक्सीजन मंगाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी ने ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर की समीक्षा, दिए निर्देश

35 नए सैंपल कलेक्शन सेंटर
कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को लेकर जिला अस्पताल के साथ ही जिले में 35 नए सैंपल कलेक्शन सेंटर खोले गए हैं. जहां पर कोई भी अपने सैंपल देकर कोरोना की जांच करा सकता है. लेकिन इन कलेक्शन सेंटरों पर सुबह से देर शाम तक कोरोना की जांच के लिए सैंपल देने वालों के भीड़ लगी रहती है.

एक घंटे से कर रहे इंतजार
जिला अस्पताल में कोरोना की जांच के लिए सैंपल देने आई महिला का कहना है कि करीब एक घंटे से ज्यादा का समय हो गया है. हमने कागजी कार्रवाई पूरी कर दी है, लेकिन अभी तक मेरा सैंपल नहीं लिया गया है. दूसरी महिला का कहना था कि पति इंटरनेशनल विजिट पर जा रहे हैं. इसको लेकर उन्हें कोरोना की जांच करानी है. पति सैंपल देने के लिए आए हैं. एक घंटे का समय बीत गया है, लेकिन अभी उनका सैंपल नहीं लिया गया. यहां सैंपल लेने में अधिक समय लग रहा है. इसे कम करना चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी नहीं हो.

आगरा में निजी कोविड हॉस्पिटल

हॉस्पिटल बेड की संख्या
विम्स हॉस्पिटल 140
प्रभा हॉस्पिटल 60
रवि हॉस्पिटल 45
नियती हॉस्पिटल 60
बलूस्सोमस हॉस्पिटल 45
पारस हॉस्पिटल 35


मुफ्त उपचार वाले अस्पताल

  • एसएन मेडिकल कोविड हॉस्पिटल में 220 बेड हैं, जिन्हें बढ़ा करके 320 बेड किया जा रहा है.
  • आगरा जिला अस्पताल में 78 बेड का कोविड हॉस्पिटल है.
  • एफएच मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल है, जिसे 150 बेड का किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details