उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़, कोविड प्रोटोकॉल की जमकर उड़ी धज्जियां - आगरा में शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़

यूपी के आगरा सहित कई जिलों में मंगलवार से शराब की दुकान और ठेके खोल दिए गए हैं. सुबह 10 बजे दुकानें खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सरकारी गाइडलाइन धरी की धरी रह गई. न तो शराब विक्रेताओं ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया और न ही ग्राहकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.

शराब की दुकानों पर भीड़
शराब की दुकानों पर भीड़

By

Published : May 11, 2021, 10:47 PM IST

आगरा: प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद राज्य के विभिन्न जिलों में शराब के ठेके और दुकानें 11 मई से खोल दी गईं. सरकार के नियमानुसार, शराब की दुकान सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक खोली जा सकेंगी. आगरा में भी सुबह 10 बजे से शराब के ठेके और दुकानें खोल दी गईं. शराब की दुकान खुलते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई. यहां सरकार द्वारा शराब बिक्री के लिए बनाई गई सभी गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया. न तो ठेकों और दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराया गया और न ही लोगों ने मास्क लगाए. इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है.

आगरा में शराब की दुकानें खुली


क्या है नियम?

सरकारी गाइडलाइन के अनुसार, शराब की दुकानों और ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिग के तहत गोले बनाये जाने के आदेश दिए गए हैं. ग्राहकों को दो गज की दूरी का कड़ाई से पालन कराया जाना है, लेकिन शराब खरीदने की चाहत में सारे नियम-कानून ताक पर रख दिए गए. वहीं, सरकार के इस फैसले से कुछ लोगों में नाराजगी भी है.

इसे भी पढे़ं-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे लखनऊ, दो कोविड अस्पतालों का करेंगे निरीक्षण

ठेके खुलने से कई लोगों में खुशी

शराब की दुकान ओर ठेके खुलने से जहां कई लोगों के चेहरों पर खुशी है, वहीं कुछ लोग इस फैसले से खासे नाराज हैं. इस बीच शराब खरीदने के दौरान लोग जमकर कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details