आगरा:ताजनगरी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस दौरान अव्यवस्थाओं से संबंधित वीडियो वायरल होने से वायरस से संक्रमित लोगों को आइसोलेशन वार्ड में जाने से डर लग रहा है. ऐसा ही एक मामला थाना एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर क्षेत्र में सामने आया. जब एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेने के लिए एंबुलेंस उसके घर पहुंची तो आइसोलेशन वार्ड जाने के डर से मरीज छत पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लग गया.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे समझाया कि उसे निजी अस्पताल में रखा जाएगा, जहां उसके लिए सारी व्यवस्थाएं की जाएंगी, तब भी वह नीचे नहीं आया. करीब 1 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद वह नीचे आया.
दरअसल, थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के फाउंड्री नगर क्षेत्र में एक 50 वर्षीय व्यक्ति को खांसी, बुखार की शिकायत के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस उसे आइसोलेट करने के लिए लेने आई थी, लेकिन जैसे ही संक्रमित मरीज ने देखा कि उसके दरवाजे पर एंबुलेंस खड़ी है तो वह छत पर चढ़ गया और टीम के साथ न जाने की बात पर अड़ गया.
उसने टीम को धमकी दी कि अगर कोई उसे ले जाने का प्रयास करेगा तो वो कूद कर आत्महत्या कर लेगा. उसका कहना था कि वह घर पर रहकर ही इलाज करवाएगा. सरकारी व्यवस्थाएं बहुत खराब हैं और वह इन अव्यवस्थाओं के बीच इलाज नहीं करा पाएगा.