उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: आइसोलेशन वार्ड जाने के डर से छत पर चढ़ा मरीज, दी आत्महत्या की धमकी

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस उसके घर पहुंची तो व्यक्ति डर कर छत पर चढ़ गया. काफी मशक्कत के बाद उस व्यक्ति को नीचे उतारा जा सका.

covid 19 patient threatened suicide in agra
आगरा में एम्बुलेंस लेने घर पहुंची तो छप पर चढ़ गया कोरोना पॉजिटिव मरीज.

By

Published : May 14, 2020, 5:00 PM IST

आगरा:ताजनगरी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस दौरान अव्यवस्थाओं से संबंधित वीडियो वायरल होने से वायरस से संक्रमित लोगों को आइसोलेशन वार्ड में जाने से डर लग रहा है. ऐसा ही एक मामला थाना एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर क्षेत्र में सामने आया. जब एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेने के लिए एंबुलेंस उसके घर पहुंची तो आइसोलेशन वार्ड जाने के डर से मरीज छत पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लग गया.

जानकारी देते संवाददाता.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे समझाया कि उसे निजी अस्पताल में रखा जाएगा, जहां उसके लिए सारी व्यवस्थाएं की जाएंगी, तब भी वह नीचे नहीं आया. करीब 1 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद वह नीचे आया.

दरअसल, थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के फाउंड्री नगर क्षेत्र में एक 50 वर्षीय व्यक्ति को खांसी, बुखार की शिकायत के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस उसे आइसोलेट करने के लिए लेने आई थी, लेकिन जैसे ही संक्रमित मरीज ने देखा कि उसके दरवाजे पर एंबुलेंस खड़ी है तो वह छत पर चढ़ गया और टीम के साथ न जाने की बात पर अड़ गया.

उसने टीम को धमकी दी कि अगर कोई उसे ले जाने का प्रयास करेगा तो वो कूद कर आत्महत्या कर लेगा. उसका कहना था कि वह घर पर रहकर ही इलाज करवाएगा. सरकारी व्यवस्थाएं बहुत खराब हैं और वह इन अव्यवस्थाओं के बीच इलाज नहीं करा पाएगा.

स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी देर तक उसे समझाती रही और जब परिजनों और टीम ने उसे समझाया कि उसे निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा, जहां किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी तब जाकर 1 घंटे बाद उसे नीचे उतारा गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई. इस दौरान उनकी पत्नी को भी टीम साथ ले गई और बाकी परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

ताजनगरी आगरा में कोरोना का संक्रमण प्रदेश में सबसे ज्यादा है. यहां बुधवार को आठ और संक्रमित मिलने के बाद अब जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 785 पहुंच गई है. अच्छी बात यह है कि तीन दिनों से संक्रमितों की संख्या पूर्व के मुकाबले कम है.

आगरा: इस्तेमाल हुई पीपीई किट में लकड़ी रखकर जा रहे दो बच्चे, वायरल वीडियो देख पुलिस के उड़े होश

जिलाधिकारी पीएन सिंह के अनुसार, 'अब तक लगभग 10 हजार लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. हमने शहर में 44 हॉटस्पॉट घोषित किए हैं. इनमें से 30 शहर और 14 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं. अभी तक 379 मरीज ठीक हो चुके हैं और 381 मरीज उपचार रत है. वहीं 25 लोगों की मौत हो गई है. कैंटोनमेंट जोन में कैंप कर दवाइयां दी जा रही हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details