उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, दांपत्य जीवन में बंधे 29 जोड़े - 29 couples nubile

आगरा में शनिवार को जनहित जाग्रति मंच द्वारा 12वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 29 गरीब परिवारों की बेटियों की शादियां कराई गई.

सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन.

By

Published : Nov 10, 2019, 9:34 AM IST

आगराःएत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र में शनिवार को जनहित जाग्रति मंच द्वारा 12वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 29 गरीब परिवारों की बेटियों की शादी कराई गई.

सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन.

दरअसल, जनहित जाग्रति मंच द्वारा 12वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र के आंवलखेड़ा में संपन्न हुआ. सामूहिक विवाह आयोजन के कार्यक्रम की तैयारियां काफी समय से चल रहीं थी. कार्यक्रम के दौरान जनहित जाग्रति मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेः ईओडब्ल्यू टीम ने पूर्व वित्त महाप्रबंधक पीके गुप्ता के घर की ली तलाशी

कार्यक्रम में नवविवाहितों की एक भव्य बरात निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई सूरज फार्म हाउस पर पहुंची. बारात का कई जगह स्वागत किया गया. बरात के बाद रीति-रिवाज के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर वरमाला कार्यक्रम के अलावा अन्य शादी की रस्में निभाई गईं. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details