आगरा:वैलेंटाइन डे यानी मोहब्बत का दिन...और जब सामने मोहब्बत की निशानी ताजमहल हो, तो रूमानियत और भी बढ़ जाती है. शुक्रवार को ताजमहल बंद होने के कारण वहां पहुंचे प्रेमी जोड़ों ने मेहताब बाग और तस्वीर प्वाइंट्स से ताजमहल के सामने एक-दूसरे को वैलेंटाइन डे विश किया.
दरअसल, शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है. इस दिन सिर्फ स्थानीय नमाजी ही ताजमहल में प्रवेश करते हैं. ऐसे में आगरा आकर 'सिंबल ऑफ लव' के सामने अपनी मोहब्बत का इजहार करने पहुंचे प्रेमी जोड़ों ने यमुना किनारे मेहताब बाग में पहुंचकर दूर से ताजमहल का दीदार किया और एक-दूसरे को वैलेंटाइन डे विश किया.