उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: सामूहिक विवाह में दूल्हा-दुल्हन ने किया CAA और NRC का समर्थन - आगरा में सामुहिक विवाह कार्यक्रम

सीएए और एनआरसी का समर्थन करने का अनोखा मामला आगरा में देखने को मिला है. यहां हरि बोल संस्था द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में जोड़ों ने शादी के दौरान अपने हाथों में सीएए और एनआरसी के समर्थन के पोस्टर ले रखे थे. उनका कहना था कि वो बिल के समर्थन में हैं.

etvbharat
सामुहिक विवाह कार्यक्रम

By

Published : Feb 7, 2020, 5:46 AM IST

आगरा:जिले में एनआरसी और सीएए के समर्थन का अनोखा मामला देखने को मिला है. यहां सामूहिक रूप से विवाह बंधन में बंध रहे 12 जोड़ों ने दोनों के समर्थन में पोस्टर हाथ में लेकर सात फेरे लिए.

CAA और NRC का अनोखा समर्थन.
सीएए और एनआरसी का समर्थन करने का यह मामला आगरा के बल्केश्वर क्षेत्र में देखने को मिला. यहां हरि बोल संस्था द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में जोड़ों ने शादी के दौरान अपने हाथों में सीएए और एनआरसी के समर्थन में पोस्टर ले रखे थे. उनका कहना था कि वो इसके समर्थन में हैं और इससे सब अच्छा ही होगा. मुख्य अतिथि महापौर नवीन जैन और भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

सामूहिक विवाह समारोह में तीन हज़ार लोगों के समक्ष मंच से नव वैवाहिक जोड़ों ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन कर आगरा ही नहीं सम्पूर्ण देश में सन्देश दिया है. सामूहिक विवाह समारोह में अपनी बेटियों की तरह विवाह किया गया. बेटी का कन्यादान सबसे बड़ा दान है. वर-वधुओं को गृह उपयोग की दर्जनों वस्तुएं कन्यादान स्वरूप भेंट की गईं.
- ममता सिंघल, आयोजक

इसे भी पढ़ें-मथुरा: अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई, नाराज व्यापारियों ने किया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details