आगरा: जिले में आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के नजदीक काजीपाड़ा की रहने वाली शिवानी और पड़ोसी राहुल के बीच काफी समय से प्रेम संबंध था. लेकिन उनके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. शुक्रवार को पास-पास के ही रेलवे लाइन पर दोनों के शव क्षत-विक्षत मिले.
आगरा: रेलवे ट्रैक पर मिला प्रेमी युगल का शव, जांच में जुटी पुलिस - आगरा समाचार
आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर प्रेमी युगल का शव बरामद हुआ है. युवक के परिजनों ने युवती के घरवालों पर दोनों की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं युवती के घरवालों का कहना है कि, उन्हें पता ही नहीं था कि दोनों के बीच प्रेम संबंध है.
मृतक राहुल की बहन साधना ने बताया कि हम लोग शादी करवाने के लिए तैयार थे, लेकिन शिवानी के घर वाले तैयार नहीं हुए थे. राहुल की बहन साधना ने युवती के घरवालों पर पर दोनों की हत्या का भी आरोप लगाया है. शिवानी 11वीं की छात्रा थी. वहीं शिवानी के परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता चला कि कब शिवानी सोते समय घर से चली गई.
शिवानी के पिता का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते है. थाना रकाबगंज पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि सुबह काजीपाड़ा के निकट युवक-युवती के शव मिले हैं. जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.