उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना में जल समाधि और शव प्रवाहित रोकने के लिए पार्षद बनाएं समितियां - आगरा पार्षद बनाएं समितियां

आगरा में जल प्रदूषण को रोकने के लिए महापौर नवीन जैन की अध्यक्षता में बैठक हुई. कमेटी का संयोजक सदस्य नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे को बनाया गया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 17, 2021, 10:54 PM IST

आगरा:जिले में नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में सोमवार को शासन के निर्देश पर यमुना में जल समाधि, शव प्रवाहित के साथ ही प्रदूषण रोकने को लेकर गठित कमेटी की महापौर नवीन जैन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें कमेटी का संयोजक सदस्य नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे को बनाया गया. कमेटी में नगर निगम के अधिकारी और 11 पार्षद सदस्य के रूप में नामित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें:पीपीई किट की कालाबाजारी करने पर मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रदूषण रोकने को लेकर की गई बैठक

बीते दिनों प्रदेश भर में गंगा में बहते शव और गंगा में शव का अंतिम संस्कार के तमाम मामले सामने आए हैं. गंगा में दर्जनों शव मिले हैं. जो कोरोना संक्रमित या सामान्य लोगों के थे. इसको लेकर खूब हल्ला मचा. नदियों में जल प्रदूषण की आशंका को लेकर यूपी सरकार बेहद सख्त है. यूपी सरकार ने गंगा, जमुना और अन्य नदियों में जल समाधि, शव प्रवाहित करने और नदियों में शवों का अंतिम संस्कार रोकने को जिला स्तर समिति बनाने के निर्देश दिए. बैठक में कहा गया कि समिति सक्रिय रहकर नदियों के प्रदूषण को रोके. समिति संयोजक सदस्य नगर आयुक्त निखिल टीकाराम ने पार्षद और निगम अधिकारियों से शासन से मिले निर्देश साझा किए.

11-11 लोगों की हर पार्षद बनाएं कमेटी

बैठक में महापौर नवीन जैन ने कहा कि इस कमेटी में सदस्य के रूप में पार्षद शामिल हैं. अब सभी पार्षदों को अपने स्तर पर 11-11 सक्रिय लोगों की एक कमेटी बनानी है. यह कमेटी हर समय यह निगरानी करने का प्रयास करेगी कि कोई यमुना में शव को प्रवाहित तो नहीं कर रहा है या फिर जल समाधि तो नहीं दे रहा है, क्योंकि ऐसी घटनाएं न केवल गलत हैं, बल्कि इससे जल प्रदूषण भी बढ़ेगा. इसे हमें हर हाल में रोकना है.

मृतक के परिजनों की करनी है हरसंभव मदद

महापौर नवीन जैन ने कहा कि हमें यह भी ध्यान रखना है कि श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कराने आ रहे मृतकों के परिजनों को समस्या न आए. जो लोग किसी भी सुविधा के अभाव में अंतिम संस्कार नहीं करा पा रहे हैं, हमें उनकी हर समस्या का समाधान करना है. महापौर नवीन जैन ने कहा कि अगर किसी को कोई परेशानी या समस्या ऐसा करने में आती है तो वह मुझे या नगर आयुक्त को जरूर बताए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details