आगरा: ताजनगरी में गंभीर कोरोना संक्रमित की जान बचाना मुश्किल हो रहा है. हर दिन संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. ऐसे में कोरोना वॉरियर पुलिसकर्मी अब प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आए हैं, जिससे गंभीर संक्रमितों की जान बचाई जा सके. अब एसएन मेडिकल की ब्लड बैंक टीम कोरोना को मात देकर आए 130 कोरोना वॉरियर पुलिसकर्मियों का सर्वे करेगी. सर्वे में जिन पुलिसकर्मियों में एंटीबाडीज मिलेंगी, वे पुलिसकर्मी ही प्लाज्मा डोनेट कर सकेंगे.
आगरा: समाज के ये रक्षक बचाएंगे कोविड संक्रमितों की जान, जानिए कैसे
यूपी के आगरा में अब कोरोना वॉरियर पुलिसकर्मी प्लाज्मा डोनेट कर कोविड-19 संक्रमितों की जान बचाएंगे. इसके लिए एसएन मेडिकल की ब्लड बैंक टीम कोरोना वॉरियर पुलिसकर्मियों का सर्वे करेगी. जिन पुलिसकर्मियों में एंटीबाडीज मिलेगी, वे प्लाज्मा डोनेट कर सकेंगे.
बता दें कि आगरा में अब तक 150 पुलिसकर्मियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. इनमें से तीन की कोरोना से मौत हो चुकी है. 130 पुलिसकर्मी कोरोना को मात दे चुके हैं. अन्य संक्रमित पुलिसक्रमियों का इलाज जारी है. एसएसपी बबलू कुमार ने पुलिसकर्मियों के प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा के बार में डीएम प्रभु नारायण सिंह और स्वास्थ्य विभाग को बताया. इस पर एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक की टीम 130 पुलिसकर्मियों का सीरो सर्वे करेगी.
एंटीबॉडीज का पता करेंगे
एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर नीतू चौहान ने बताया कि हम हफ्ते में तीन बार एंटीबॉडीज का चेकअप कर रहे हैं. डीएम ने 130 पुलिसकर्मियों के सीरो सर्वे की जानकारी दी है. इस बारे में एसएसपी बबलू कुमार से संपर्क किया है. जल्द ही कोविड रिकवर्ड 130 पुलिसकर्मियों का सीरो सर्वे किया जाएगा. जिन पुलिसकर्मियों में एंटीबॉडीज का स्तर मिलेगा. उनके प्लाज्मा डोनेट करने की पूरी व्यवस्था की जाएगी. इससे गंभीर कोरोना मरीजों की प्लाज्मा चढ़ाकर जान बचाई जा सके.
पहले ब्लड किया था डोनेट
लॉकडाउन के दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज में ब्लड की कमी हो गई थी. कोई ब्लड डोनेट करने नहीं आ रहा था. उस समय भी पुलिसकर्मी आगे आए थे. तब 42 पुलिसकर्मियों ने ब्लड डोनेट किया था. इससे गंभीर संक्रमित मरीजों के साथ ही दूसरी अन्य बीमारियों के गंभीर मरीजों की जान बचाई गई थी.
ताजनगरी के कोरोना वॉरियर्स 130 पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा जाहिर की है. खाकी की इस मानवीय पहल की खूब सराहना हो रही है. पहले ब्लड डोनेट और अब प्लाज्मा डोनेट करने की पुलिसकर्मियों की पहल हर एक की जुबान पर है. एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक टीम सीरो सर्वे से कोरोना वॉरियर्स में एंटीबॉडीज का टेस्ट करेंगी, जिससे वे प्लाज्मा डोनेट कर सकें.