आगरा: यूपी सरकार ने कोरोना संक्रमण के आउट आफ कंट्रोल होने पर एक बार फिर लॉकडाउन की घोषणा की है. अनलॉक-2.0 में 10 जुलाई रात 10 से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक आगरा सहित प्रदेश के सभी शहर पूर्ण रूप से बंद रहेंगे. सरकारी और निजी कार्यालय, बाजार, हाट के साथ ही गल्ला मंडी भी बंद रहेगी. आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह ने गुरुवार देर रात एक आदेश जारी किया. जिसमें कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र की फैक्ट्रियां खुली रहेंगी. उनके लिए पास जारी होंगे.
अनलॉक-2.0 में लॉकडाउन: बाजार, कार्यालय सहित सब कुछ दो दिन बंद - आगरा में कोरोना
यूपी सरकार ने कोरोना संक्रमण के आउट आफ कंट्रोल होने पर एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा की है. अनलॉक-2.0 में 10 जुलाई रात 10 से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक आगरा सहित प्रदेश के सभी शहर पूर्ण रूप से बंद रहेंगे.
आगरा में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1341 हो गया है. जबकि 91 कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो चुकी है. अनलॉक-1 के बाद अनलॉक-2 में लगातार संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है. ताजनगरी में बाजार खुलने से लोग लापरवाह हो गए हैं. लोग न मास्क लगा रहे हैं ना ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं. जिले में कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं.
ताज का ताला नहीं खुला
दरअसल, देश में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के सभी स्मारकों को 6 जुलाई को खोल दिया गया. मगर आगरा में कोरोना संक्रमण के चलते ताजमहल के साथ फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा, आगरा फोर्ट, एतमादुद्दौला और अन्य सभी स्मारकों को नहीं खोला गया है. सावन माह में शहर के सभी मंदिर भी बंद हैं. इतना ही नहीं मुगल काल से पहले की चली आ रही आगरा की पदयात्रा भी जिला प्रशासन ने रोक दी है.
ताजनगरी आगरा शनिवार और रविवार को बंद रहेगी. जिले में सिर्फ आपातकालीन व्यवस्थाएं चालू रहेंगीं. सरकारी दफ्तर और बाजार बंद रहेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन गाइडलाइन तैयार कर रहा है. क्योंकि शहर और देहात में अभी 72 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं.