आगरा: ताजगंज में शिल्पग्राम स्थित जालमा कुष्ठ एवं माइक्रोबैक्टीरियल रोग संस्थान में बुधवार से कोरोना का टेस्ट शुरू हो गया है. यहां टीबी की जांच करने वाली सीबी नॉट मशीन से कोरोना की जांच की जाएगी. एक दिन में करीब 500 से ज्यादा जांच होंगी.
जालमा संस्थान के निदेशक डॉ. श्रीपद ए पाटिल का कहना है कि संस्थान की अत्याधुनिक लैब में सभी जरूरी संसाधन और उपकरण मौजूद हैं. इसके अलावा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने जांच के लिए सभी जरूरी केमिकल और अन्य उपकरण उपलब्ध कराए हैं.
जालमा संस्थान में कोरोना की जांच की गई शुरू जर्मन मशीन से होगी जांच
बुधवार को कोरोना की जांच सीबी नॉट मशीन से शुरू हो गई है. जल्द ही जर्मनी से मंगाई मशीन से भी कोरोना की जांच शुरू हो जाएगी. इसके लिए एक विशेष टीम का गठन भी कर दिया गया है. जिसमें स्पेशलिस्ट साइंटिस्ट और माइक्रोबायोलॉजिस्ट शामिल हैं.
यूपी में कोरोना संक्रमित की संख्या और संक्रमित की मौत के मामले में आगरा टॉप पर है. जिम्मेदार अधिकारियों का कागजी 'आगरा मॉडल' फेल होने से हालात अनियंत्रित हो गए हैं. अब आगरा से लेकर लखनऊ तक मंथन चल रहा है, कि किस तरह आगरा में कोरोना का संक्रमण रोका जाए. जिसे देखते सीएम योगी के निर्देश पर ऐसा किया गया है.
राष्ट्रीय जालमा कुष्ठ रोग संस्थान कमिश्नर ने किया लैब का निरीक्षणजालमा संस्थान की अत्याधुनिक लैब का निरीक्षण बुधवार शाम आगरा कमिश्नर अनिल कुमार ने किया. उन्होंने कोरोना की जांच संबंधी तकनीकी और रिपोर्ट के बारे में भी साइंटिस्ट से चर्चा की. कमिश्नर अनिल कुमार का कहना है कि, राष्ट्रीय जालमा कुष्ठ रोग संस्थान में कोरोना की जांच से कई सुविधा बढ़ेंगी. जांच रिपोर्ट जल्दी आएगी.
प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहीआगरा में बुधवार शाम तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 324 पहुंच गई थी. 6 लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही अब आम जनता पर भारी पड़ रही है.