आगरा:कोरोना फिर से अपने पैर पसारने लगा है. रविवार को चीन के सीसी शहर से शाहगंज लौटा एग्जीक्यूटिव कोरोना पॉजिटिव मिला है. केंद्र और प्रदेश सरकार ने पहले से ही कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी गाइड लाइन जारी कर दी है. लेकिन ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में पता चला कि ताजमहल के पूर्वी गेट पर कोरोना की स्क्रीनिंग किए बिना ही हजारों पर्यटकों ने प्रवेश किया. सैलानी घूमकर वापस भी चल गए.
कोरोना स्क्रीनिंग के दावों की खुली पोल:आगरा एयरपोर्ट, आगरा कैंट स्टेशन, ISBT, ताजमहल, आगरा किला और सिकंदरा स्मारक पर देश व विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की करने का दावा किया जा रहा है. इससे कोरोना संक्रमित को स्मारक में प्रवेश देने और संक्रमित चिन्हित करके उसे आईसोलेट किया जा सके. लेकिन ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में यह दावें खोखले साबित हो रहे हैं. ताजमहल के पश्चिमी गेट पर सुबह 10 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और दोपहर 12 बजे तक सिर्फ 12 सैंपल लिए गए. उसके बाद वायल खत्म हो गई और फिर देशी-विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग बंद कर दी गई. इस स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुबह ही अवगत करा दिया था. लेकिन, अभी तक वायल नहीं आई है. वहीं, पूर्वी गेट पर सुबह से एक भी पर्यटक की कोरोना स्क्रीनिंग (Corona screening not done in Taj Mahal) नहीं की गई. हजारों की संख्या में पर्यटक पूर्वी गेट से ताजमहल में प्रवेश करके बाहर जा चुके हैं. हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक हर दिन ताजमहल का दीदार कर रहे हैं. लेकिन, सैंपल का आंकड़ा 30 है. ताजमहल पर कोरोना वायरस टीम के कोऑर्डिनेटर भारत सिंह ने बताया कि, हर दिन सुबह 10 बजे हीटिंग स्वास्थ्य विभाग की सभी स्मारकों पर पहुंचती है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह जिम्मेदार कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं.