आगरा: जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई. कोरोना पॉजिटिव की जिले में यह पांचवीं मौत है. 10 अप्रैल को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड भर्ती किया गया था. मृतक को किडनी की परेशानी थी. एसएन अस्पताल में कोरोना की जांच कराने पर पॉजिटिव निकला था. आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 167 है. कोरोना पॉजिटिव की मौत की संख्या में भी आगरा प्रदेश में टॉप पर है.
आगरा में कोरोना से हालात खराब हो रहे हैं. जिले में दिन पर दिन संक्रमण के नए मामले सामने आ रहेे हैं. वहीं संक्रमितों की मौत की संख्या भी बढ़ रही है. गुरुवार सुबह 9:30 बजे एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की मौत की संख्या पांच हो गई है, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं.
नई बस्ती धूलिया गंज निवासी 65 वर्षीय सलीम अहमद 10 अप्रैल-2020 को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. कोरोना पॉजिटिव आने पर सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स के निर्देश पर यहां भर्ती कराया गया, जबकि सलीम अहमद का उपचार हाइवे स्थित सिनर्जी हॉस्पिटल में चल रहा था.