उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: 1 और कोरोना पॉजिटिव की मौत, 5 हुई कुल संख्या - यूपी कोरोना हॉटस्पॉट

ताजनगरी आगरा में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी दौरान एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. इसके साथ ही आगरा में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. वहीं यूपी में अब कुल मरने वालों की संख्या 12 हो गई है.

agra latest news
एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत

By

Published : Apr 16, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 12:43 PM IST

आगरा: जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई. कोरोना पॉजिटिव की जिले में यह पांचवीं मौत है. 10 अप्रैल को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड भर्ती किया गया था. मृतक को किडनी की परेशानी थी. एसएन अस्पताल में कोरोना की जांच कराने पर पॉजिटिव निकला था. आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 167 है. कोरोना पॉजिटिव की मौत की संख्या में भी आगरा प्रदेश में टॉप पर है.

जानकारी देते डॉक्टर.

आगरा में कोरोना से हालात खराब हो रहे हैं. जिले में दिन पर दिन संक्रमण के नए मामले सामने आ रहेे हैं. वहीं संक्रमितों की मौत की संख्या भी बढ़ रही है. गुरुवार सुबह 9:30 बजे एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की मौत की संख्या पांच हो गई है, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं.

नई बस्ती धूलिया गंज निवासी 65 वर्षीय सलीम अहमद 10 अप्रैल-2020 को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. कोरोना पॉजिटिव आने पर सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स के निर्देश पर यहां भर्ती कराया गया, जबकि सलीम अहमद का उपचार हाइवे स्थित सिनर्जी हॉस्पिटल में चल रहा था.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: गोल्फ क्लब ने कोविड केयर फंड में दिए 50 लाख, CM योगी को सौंपा चेक

एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 के सहायक नोडल अधिकारी डॉ. आशीष गौतम ने बताया कि सलीम अहमद किडनी का मरीज था. उसकी सिनर्जी हॉस्पिटल में होमो डायलेसिस होती थी. उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया तो उसकी 10 अप्रैल और 14 अप्रैल को डायलेसिस हुई थी.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने सलीम अहमद की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह सलीम अहमद की हालत नाजुक हो गई. इस पर चिकित्सकों ने उसका उपचार किया, लेकिन गुरुवार सुबह 9:30 बजे सलीम अहमद की मौत हो गई.

Last Updated : Apr 16, 2020, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details